- Home
- /
- चार दिन बाद हो रही येवदा में...
चार दिन बाद हो रही येवदा में जलापूर्ति, लोग परेशान

डिजिटल डेस्क, येवदा(अमरावती)। महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की ओर से येवदा ग्राम के चार दिन बाद के अंतराल में जलापूर्ति की जा रही है। चार दिन बाद मिलनेवाला पेयजल अशुद्ध व मटमैला रहने से येवदा ग्रामवासियों का स्वास्थ्य खतरे में आ गया है। जानकारी के अनुसार दर्यापुर तहसील के अधिकांश गांवों में एक दिन बाद जलापूर्ति की जाती है। किंतु येवदा गांव में 3 से 4 दिन बाद जलापूर्ति होती है और वह भी अशुद्ध और मटमैला पानी नलों से छोड़ा जाता है। येवदा ग्राम में मुख्य पानी की टंकी पर क्लोरीनेशन के लिए मशीन लगाई गई है। लेकिन यह मशीन पिछले चार महीने से बंद पड़ी है। इस बारे में मजीप्रा के अधिकारियों से पूछने पर उनका कहना है कि यह काम ठेकेदार ने छोड़ दिया है। क्लोरिनेशन मशीन बंद रहने से विकल्प के तौर पर ब्लिचिंग पाउडर का वितरण हर गांव में किया गया। किंतु येवदा गांव में यह ब्लिचिंग पाउडर पानी में नहीं मिलाई जा रही है। अशुद्ध जल पीने से लोगों को पेट और गली की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे मजीप्रा द्वारा अशुद्ध जलापूर्ति के कारण गांववासियों में रोष देखा जा रहा है।
Created On :   13 Jun 2022 1:27 PM IST