- Home
- /
- पहले भी कर चुके थे हमला, चारों...
पहले भी कर चुके थे हमला, चारों आरोपियों को जेल भेजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गीतांजलि चौक पर हुए गोलीकांड के सभी चारों आरोपियों को अदालत ने जेल भेज दिया। आरोपियों ने वर्चस्व के चलते एक कुख्यात अपराधी की गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया था। मामला तहसील थाने का है। गिरफ्तार आरोपियों में मो. मुस्फीक खान उर्फ मुस्सा मो. शकील (27), कामठी रोड, 2 नंबर नाका, कामरान नकीब उर्फ कम्मू अशफाक अहमद (24), मोमिनपुरा, सैयद इमरान उर्फ इम्मू सैयद जमील (25), टिमकी और अल्ताफ मिर्जा इकबाल बेग मिर्जा, मोमिनपुरा निवासी है।
बड़ा ताजबाग में हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार जाफर नगर निवासी मोहसीन अहमद मुस्ताक अहमद (35) और मुस्फीक के बीच वर्चस्व को लेकर लंबे समय से टकराव चल रहा है। घटना के दिन बड़ा ताजबाग परिसर में गुर्रा के देखने पर विवाद हुआ था। इसके चार पांच दिन पहले भी गाड़ी पर पत्थर मारने की बात को लेकर उनमें विवाद हुआ था। इसका बदला लेने के लिए 9 तारीख को तड़के जब मोहसीन अपने साथियों के साथ गीतांजलि चौक में वसीम अंसारी की पान टपरी के पास खड़ा था, तभी मुस्फीक ने उस पर देसी पिस्टल से गोली चलाई। गोली मोहसीन की जांध के आर-पार हो गई थी। घटना के बाद बारी-बारी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके लिए पुलिस ने 40 से 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। शुक्रवार को रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें अदालत में पेश िकया। अदालत ने सभी को जेल भेज दिया है। आरोपियों से पिस्टल और कार (एम.एच.-27-ए.आर.-5641) भी जब्त की गई है। उपायुक्त लोहित मतानी, वरिष्ठ निरीक्षक जयेश भांडारकर के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक संदीप बागुल, उप-निरीक्षक स्वप्निल वाघ, संजय दुबे, प्रदीप सोनटक्के, अनिल चतुर्वेदी आदि ने कार्रवाई की।
Created On :   14 Aug 2021 4:07 PM IST