राज्यसभा सभापति के पास भेजा जाएगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राऊत के विधानमंडल को चोर मंडल कहने वाले बयान के खिलाफ दाखिल विशेषाधिकार हनन की नोटिस को राज्यसभा के सभापति तथा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पास भेजा जाएगा। शनिवार को विधान परिषद में उपसभापति नीलम गोर्हे ने यह घोषणा की। उपसभापति ने कहा कि राऊत ने संबंधित बयान को लेकर स्पष्टीकरण भेजा है। लेकिन मुझे उनका स्पष्टीकरण उचित और संतोषजनक नहीं लग रहा है। इससे मद्देनजर संसदीय परंपराओं के अनुसार राऊत के खिलाफ दाखिल नोटिस को राज्यसभा के सभापति के पास भेजा जाएगा। उपसभापति ने कहा कि राऊत ने अपने स्पष्टीकरण में विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। राऊत राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य हैं। ऐसे में उनसे विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की कार्यवाही पर आशंका जताने की अपेक्षा नहीं है।उल्लेखनीय है कि भाजपा के सदस्य राम शिंदे ने राऊत के विवादित बयान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। जिसके बाद उपसभापति ने राऊत को स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भेजा था।
Created On :   25 March 2023 6:27 PM IST