आग लगने से महिला की मौत, दो बच्चे घायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड चंद्रावल इलाके में उस वक्त हादसा हो गया जब एक घर में आग लग गई, जिसमें 28 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसके दो बच्चे घायल हो गए।
मृतका की पहचान आरती के रूप में हुई है। वह गृहिणी थी। पुलिस के मुताबिक, उन्हें शनिवार को पीसीआर कॉल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद मजनू का टीला इलाके के ओल्ड चंद्रावल में एक टीम को मौके पर भेजा गया। हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरती की मौत हो चुकी थी।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, हादसे में घर में मौजूद दो नाबालिग बच्चे घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया।
कलसी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद पता चला कि जिस कमरे में आरती मौजूद थी, उसमें आग लग गई, जिससे उसकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई।
डीसीपी ने कहा, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   29 April 2023 7:30 PM IST