भोपाल में महिला हाॅकी कप टूर्नामेंट 10 सितम्बर से, देश की 12 टीमें होंगी शामिल

Womens Hockey Cup Tournament from 10 Sep in Bhopal
भोपाल में महिला हाॅकी कप टूर्नामेंट 10 सितम्बर से, देश की 12 टीमें होंगी शामिल
भोपाल में महिला हाॅकी कप टूर्नामेंट 10 सितम्बर से, देश की 12 टीमें होंगी शामिल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मेजर ध्यानचंद हाकी स्टेडियम में सोमवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी कप टूर्नामेन्ट आयोजित किया जा रहा। देश की 12 महिला हॉकी टीमें इस टूर्नामेंट में शामिल हो रही हैं। गेल इण्डिया लिमिटेड न्यू देहली के सहयोग से खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस टूर्नामेन्ट का शुभारंभ 10 सितम्बर शाम 4:30 बजे होगा। जानकारी के मुताबिक चार पूलों मे शामिल टीमों के बीच प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से चार-चार मुकाबले खेले जाएंगे।

ये टीमें होंगी शामिल 
10 सितम्बर से 15 सितम्बर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में यूको बैंक हरियाणा, हाॅकी कपूरथला, देहली हाॅकी, एस.ए.जी. गुजरात, साई न्यू देहली, सोनीपत हरियाणा, मध्यप्रदेश हाॅकी अकादमी ग्वालियर, मेयर इलेवन भोपाल, साई भोपाल, इण्डियन रेल्वे, बी.ओ.आर. (बीना आॅयल रिफायनरी) बीना और भिलाई स्टील प्लान्ट भिलाई की टीमें भाग लेंगी।

विजेता टीमों को पुरस्कार
साढ़े 11 लाख की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के अंतर्गत विजेता टीम को 5 लाख, उपविजेता टीम को 3 लाख तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीम को 2 लाख रुपए की सम्मान निधि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा टूर्नामेन्ट में बेस्ट फारवर्ड, बेस्ट मिड फील्डर, बेस्ट डीप डिफेंन्डर , टाॅप स्कोरर एवं प्लेयर आॅफ द मैच को भी सम्मान निधि प्रदान की जाएगी।  

Created On :   9 Sep 2018 7:03 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story