"आपके घर की रेकी हुई है जरा संभलकर रहें'

Your house has been requisitioned, be careful
"आपके घर की रेकी हुई है जरा संभलकर रहें'
सांसद राणा को मिला अज्ञात शख्स का पत्र- लिखा "आपके घर की रेकी हुई है जरा संभलकर रहें'

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शंकर नगर स्थित सांसद नवनीत राणा के गंगा-सावित्री निवास पर शुक्रवार को एक अनजान पत्र मिलने से हड़कंप मच गया। पत्र में एक अनजान सरकारी कर्मचारी ने आगाह किया कि राजस्थान बाॅर्डर से आए लोगों ने आपके घर की रेकी की है, जरा संभल कर रहो। मामले में राजापेठ पुलिस तथा वरिष्ठ अधिकारी ने गंभीरता से मौके पर जाकर जांच की। विशेष बात यह है कि इस मामले में पुलिस ने (एनसीआर) असंज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक सांसद राणा निवासस्थान पर रोजाना सैकड़ों नागरिक अपनी विविध समस्या लेकर पहंुचते हैं। जिसमें से कुछ लोग ज्ञापन देते हंै तो कुछ लिखित शिकायत देते हैं। जिसके लिए 4 से 5 लोग नियुक्त हैं। शुक्रवार की सुबह 11 बजे प्राप्त ज्ञापनों को टेबल के अंदर से निकालकर छंटनी की जा रही थी। तभी एक सफेद कोरे लिफाफे को फाड़ने पर उससे एक चिट्ठी बरामद हुई। जिसे पढ़ते ही सभी के होश उड़ गए। संबंधित व्यक्ति ने अपना नाम न बताकर कहा कि मैं अपना नाम नहीं बता सकता हूं। मैं आपके ही शहर का एक आम नागरिक हूं और आपको आगाह कर रहा हूं कि थोड़ा संभलकर रहिए क्योंकि कुछ लोग आपका पीछा कर रहे हैं। कुछ संदिग्ध राजस्थान बॉर्डर से अमरावती आए हैं। मुझे जानकारी मिली है कि उन्होंने आपके घर की रेकी की है। मैं चाहता हूं कि आपके साथ कोई अनहोनी न हो। आपने मेरे बहुत काम किए हैं। मैं एक सरकारी कर्मचारी हूं, आपने मेरा तबादला करवाया और कोरोना में मेरे पिता की भी बहुत मदद की। आप बड़े पद पर जाएं। मामला सामने आते ही इसकी जानकारी राजापेठ पुलिस काे दी गई। एसीपी भारत गायकवाड़ तथा थानेदार मनीष ठाकरे दल बल के साथ मौके पर पहंुचे और पूछताछ की। विनोद गुहे की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनसीआर के अनुसार धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 

पुलिस की इन कैमरा जांच शुरू
जानकारी के मुताबिक राणा दंपति पुलिस विभाग पर कई तरह के आरोप, प्रत्यारोप लगाते रहे हंै लेकिन शुक्रवार को इस मामले में पुलिस ने शुरुआत से ही राणा के निवासस्थान पर पहंुचने पर जांच शुरू की जो पूरी तरह से इनकैमरा की जा रही थी। ताकि किसी भी तरह की भूल चूक न हो। 

गोपनीय तथा विशेष शाखा की उड़ी नींद : राजस्थान बॉर्डर से अमरावती आकर सांसद राणा के निवासस्थान की रेकी आखिर कौन और क्याें कर रहा है? यह संवेदनशील मामला भी हो सकता है। इसलिए इसकी जांच में गोपनीय तथा विशेष शाखा विभाग करने में जुट गया है। अलग-अलग दिशा से जांच शुरू है। आखिरकार चिट्ठी में लिखी बात सही है तो स्थानीय पुलिस काे मामले की गुत्थी सुलझाना एक बड़ी चुनौती होगी।
 


 

Created On :   30 July 2022 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story