- Home
- /
- बाइक बेचकर ‘अमीर’ बना गरीब, तभी...
बाइक बेचकर ‘अमीर’ बना गरीब, तभी मिला सीएम आवास का हक
![<![CDATA[Youth sold his bike to get entitled for PM housing scheme]]> <![CDATA[Youth sold his bike to get entitled for PM housing scheme]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/youth-sold-his-bike-to-get-entitled-for-pm-housing-scheme-1009_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |14 May 2018 12:28 PM IST
टीम डिजिटल, बालाघाट. परसवाड़ा जनद के एक युवक ने पीएम आवास योजना का हक पाने के लिए अपनी बाइक रिश्तेदार को बेच दी. परसवाड़ा जनपद पंचायत के घोंदी गांव का रहने वाला यह युवक अपनी गाड़ी बेचकर पहले तो गरीब बना. उसके बाद ही उसे पीएम आवास योजना का लाभ मिल पाया.
धोंदी निवासी अमीर चंद की माने तो वह पीएम आवास योजना की पात्रता सूची में शामिल था, लेकिन 13 मापदंडों के आधार पर उसके पास बाइक होने से वह अपात्र हो गया. उसने दो साल मजदूर की रकम जमा करके बाइक खरीदी थी. जब उसे यह बताया गया कि उसे योजना का लाभ तभी मिलेगा, जब वह अपनी बाइक बेच देगा. तब उसने अपनी मोटर साइकिल 25 हजार रुपए में अपने एक रिश्तेदार को बेच दी.
Created On :   28 May 2017 12:37 PM IST
Next Story