Monsoon Session: 'We Want Justice', SIR को लेकर विपक्ष का संसद में विरोध प्रदर्शन, सत्र के तीसरे दिन भी नहीं थम रही नारेबाजी

We Want Justice, SIR को लेकर विपक्ष का संसद में विरोध प्रदर्शन, सत्र के तीसरे दिन भी नहीं थम रही नारेबाजी
  • मानसून सत्र का तीसरा दिन आज
  • एसआईआर के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन
  • राहुल गांधी-अखिलेश यादव ने प्रोटेस्ट में लिया हिस्सा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून सत्र का आज यानि बुधवार (23 जुलाई) को तीसरा दिन है। सदन की कार्रवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने एक बार फिर बिहार में SIR (विशेष गहन समीक्षा) के मुद्दे पर संसद में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रोटेस्ट में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सामजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पूरा साथ दिया। नेताओं ने अपने-अपने हाथों में बैनर पकड़ कर हमें न्याय चाहिए (We Want Justice) के जोरदार नारे लगाए।

आपको बता दें कि, विपक्ष ने कल भी इसी मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। उनका कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में जब इतने कम दिन रह गए हैं तो मतदाता सूची में पुनरीक्षण की क्या जरूरत है?

यह भी पढ़े -चुनाव शुरू होने से पहले ही बीजेपी की जीत पर लगी मुहर! SIR पर AAP सांसद संजय सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानें सर्वदलीय बैठक से पहले और बाद में क्या कहा?

बीजेपी पर गंभीर आरोप

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि मांग स्पष्ट है कि बिहार में जो हो रहा है वो कल को देशभर में होने वाला है। लोगों का वोट देने का अधिकार भाजपा सरकार छीनन चाहती है। ये जो वोट चोरी हो रही है इसको लेकर हम सदन में स्पष्टता की मांग करते हैं। हम चाहेंगे कि सदन में पीएम मोदी आए और SIR के चर्चा में हिस्सा लें तथा सरकार स्पष्ट रूप से बताए कि ऑपरेशन सिंदूर पर कब चर्चा होगी और SIR को लेकर कब चर्चा होगी?

'आजादी के बाद से चली आ रही है यह प्रक्रिया'

SIR के मुद्दे पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या किसी और की सरकार हो, हर बार जब चुनाव होते हैं, तो चुनाव आयोग पहले इस प्रक्रिया को जारी करता है ताकि मतदाताओं की एक पारदर्शी और निष्पक्ष सत्यापित सूची जारी की जा सके। यह प्रक्रिया आजादी के बाद से चली आ रही है। एक संवैधानिक संस्था द्वारा गंभीरता के साथ काम किया जा रहा है। वे(विपक्ष) हार का बहाना ढूंढ रहे हैं ताकि वे बता सकें कि अगर वे भविष्य में चुनाव हार जाते हैं, तो उसका कारण क्या होगा। वो चुनाव आयोग का मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Created On :   23 July 2025 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story