- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- एसर ने भारत में लॉन्च किए 8 नए...
एसर ने भारत में लॉन्च किए 8 नए गेमिंग लैपटॉप

By - Bhaskar Hindi |6 Aug 2019 1:31 PM IST
एसर ने भारत में लॉन्च किए 8 नए गेमिंग लैपटॉप
मुम्बई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी-एसर ने मंगलवार को भारत में 8 नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए। इनकी कीमत 60 हजार से 4.5 लाख रुपये की बीच है।
लॉन्च किए गए सभी डिवाइसेज एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, नए डिजाइन, एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम, नौवीं पीढ़ी की इंटेल कोर आई9 प्रोसेसिंग यूनिट से लैस हैं।
एसर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हरीश कोहली ने कहा, भारत में गेमिंग लैपटॉप्स की लेटेस्ट लाइन-अप पेश करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है। नए मॉडल्स को परफॉरमेंस, रेस्पांसिवनेस और इंटेलीजेंट डिजाइन को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
--आईएएनएस
Created On :   6 Aug 2019 7:01 PM IST
Next Story