- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गूगल को हो गए 27 साल पूरे, जानें...
27th Birthday Of Google: गूगल को हो गए 27 साल पूरे, जानें कैसे हुई थी इस सर्च इंजन की शुरुआत
क्या है गूगल की हिस्ट्री?
गूगल की हिस्ट्री के बारे में जानें तो, साल 1998 में दो स्टूडेंट्स - लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने एक छोटे से सर्च इंजन की शुरुआत की थी, जिसका नाम 'बैकरब' रखा था। इसके बाद कई नामों पर विचार किया गया है और गहरे विचारों के बाद आज इस सर्च इंजन का नाम गूगल रख दिया गया है। वो ही सर्च इंजन आज दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल ब्रह्मांड बन चुका है।
हर सवाल का जवाब, हर जगह का रास्ता, हर खबर की अपडेट – सब कुछ बस एक क्लिक पर आपके सामने होती है।
गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन तक ही सीमित नहीं रहा है, समय-समय पर इसमें अपडेट हुए हैं और आज ये Gmail, YouTube, Maps, Drive जैसी तमाम सर्विसेज के साथ Google हमारे डिजिटल लाइफ का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है।
तो चलिए आज के दिन उस टेक जायंट को सलाम करते हैं जिसने हमारी जिंदगी को “Ok Google” जितना आसान बना दिया!
हैप्पी बर्थडे Google!
Created On :   27 Sept 2025 5:26 PM IST