एप्पल जल्द ही लॉन्च कर सकता है दूसरी पीढ़ी का एयरटैग

Apple may soon launch second generation AirTag
एप्पल जल्द ही लॉन्च कर सकता है दूसरी पीढ़ी का एयरटैग
रिपोर्ट एप्पल जल्द ही लॉन्च कर सकता है दूसरी पीढ़ी का एयरटैग

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। एप्पल जल्द ही दूसरी पीढ़ी के एयरटैग को लॉन्च कर सकता है। एयरटैग फाइंड माई ऐप के माध्यम से लोगों को चाभी, पर्स, बैकपैक, लगेज आदि ट्रैक करने में मदद करता है। प्रसिद्ध एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, अगर ट्रैकिंग एक्सेसरी के शिपमेंट में वृद्धि जारी रहती है, तो एप्पल जल्द ही अगला मॉडल लॉन्च कर सकती है।

कुओ ने रविवार देर रात ट्वीट किया, एयरटैग, जिस पर ज्यादा ध्यान नहीं गया है लेकिन इसके रिलीज के बाद से शिपमेंट में तेजी आई है। एयरटैग शिपमेंट के 2021 में दो करोड़ और 2022 में लगभग तीन करोड़ यूनिट तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है।

कुओ ने कहा, अगर एयरटैग शिपमेंट में वृद्धि जारी रहती है, तो मेरा मानना है कि एप्पल जल्द ही दूसरी पीढ़ी को विकसित करेगी। एप्पल ने अवांछित ट्रैकिंग को रोकने के उद्देश्य से एयरटैग को लॉन्च किया था। इस साल की शुरूआत में कंपनी ने नई गोपनीयता चेतावनियों, अलर्ट और दस्तावेजों के साथ एयरटैग्स और फाइंड माई नेटवर्क के कई अपडेट जारी किए थे।

पहली बार अपना एयरटैग सेट करने वाले प्रत्येक उपयोगकर्ता को अब एक संदेश दिखाई देता है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा होता है यह एयरटैग खुद के सामान को ट्रैक करने के लिए है।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Jun 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story