आगामी टैबलेट: Xiaomi Pad 8 सीरीज इसी महीने होगी लॉन्च, कंपनी ने आधिकारिक टीजर किया जारी

Xiaomi Pad 8 सीरीज इसी महीने होगी लॉन्च, कंपनी ने आधिकारिक टीजर किया जारी
  • चीन में Xiaomi Pad 8 लाइनअप के लॉन्च की घोषणा की
  • Xiaomi Pad 8 सीरीज की लॉन्च डेट अब तक सामने नहीं आई
  • Xiaomi Pad 8 सीरीज हल्के और पोर्टेबल डिजाइन के साथ आएगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी नई टैबलेट सीरीज पेड 8 (Pad 8 Series) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही ​शाओमी ने Weibo पर आगामी टैबलेट्स का पहला आधिकारिक टीजर जारी किया, जिसमें इसके डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, चीन में Xiaomi Pad 8 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस आगामी टैबलेट सीरीज से जुड़ी अन्य डिटेल...

Xiaomi Pad 8 लॉन्च की घोषणा

Xiaomi के अध्यक्ष लू वेइबिंग ने Weibo के जरिए चीन में Xiaomi Pad 8 लाइनअप के लॉन्च की घोषणा की। यह पुष्टि हो गई है कि इसे इसी महीने के अंत में Xiaomi 17 सीरीज के साथ लॉन्च किया जाएगा, लेकिन लॉन्च की सटीक तारीख अब तक सामने नहीं आई है। नई टैबलेट सीरीज में 11.2 इंच का डिस्प्ले और 'हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर' होगा।

Xiaomi Pad 8 सीरीज हल्के और पोर्टेबल डिजाइन के साथ आएगी। ये Android 16 पर आधारित HyperOS 3 इंटरफेस के साथ आएंगे। पोस्टर में नए मॉडल के लिए एक जाना-पहचाना डिजाइन दिखाया गया है जिसमें एक डिटैचेबल कीबोर्ड और एक स्टाइलस है। Xiaomi Pad 8 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग चीन में Xiaomi मॉल के जरिए शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक CNY 1 में टैबलेट की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

Xiaomi Pad 8 सीरीज के प्रमुख लीक स्पेसिफिकेशन

एक लीक रिपोर्ट के अनुसार, स्टैंडर्ड Xiaomi Pad 8 में 16GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट मिल सकता है। वहीं Xiaomi Pad 8 और Pad 8 Pro के बीच मुख्य अंतर चार्जिंग स्पीड का माना जा रहा है। Pro मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग और स्टैंडर्ड मॉडल में 45W फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है। हालांकि, दोनों में 10,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

Created On :   19 Sept 2025 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story