- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- बांग्लादेश ने चीनी कंपनी के साथ...
बांग्लादेश ने चीनी कंपनी के साथ सहयोग कर 5जी सेवा शुरू की

By - Bhaskar Hindi |13 Dec 2021 1:10 PM IST
आईटीटी बांग्लादेश ने चीनी कंपनी के साथ सहयोग कर 5जी सेवा शुरू की
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के आईटीटी मामले के सलाहकार सजीब वाजेड जोइ ने रविवार को पांचवीं पीढ़ी की मोबाइल सर्विस यानी 5 जी सेवा का उद्घाटन किया। 5 जी सेवा राजकीय मोबाइल फोन संचालक टेलीटॉक और चीनी टेलीकॉम कंपनी हुआवेइ द्वारा प्रदान की जाएगी।
हुआवेइ कंपनी ने टेलीटॉक को 5जी नेटवर्क बिछाने में ढांचागत और तकनीकी समर्थन दिया। हुआवेइ बांग्लादेश के प्रमुख तकनीकी आफिसर केविन शु ने बताया कि 4 जी ने जीवन को बदला है, जबकि 5 जी समाज को बदलेगा।
आईएएनएस
Created On :   13 Dec 2021 6:30 PM IST
Next Story