- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- एडब्ल्यूएस की पूर्व इंजीनियर 10...
एडब्ल्यूएस की पूर्व इंजीनियर 10 करोड़ ग्राहकों का डाटा हैक करने के मामले में दोषी साबित

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) की पूर्व इंजीनियर 36 वर्षीय पेज थॉम्पसन को 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों का डाटा हैक करने के मामले में दोषी पाया गया है। उसे 15 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी। सिएटल की जिला अदालत ने उसे हैकिंग से जुड़े सात मामलों में दोषी पाया। पेज पर आरोप था कि उसने क्लाउड कंप्यूटर डाटा स्टोरेज अकांउट को हैक किया और अपने लाभ के लिए डाटा और कंप्यूटर पावर की चोरी की।
कैपिटल वन ने पेज की हैकिंग के बारे में एफबीआई को सूचना दी थी, जिसके बाद जुलाई 2019 में उसे गिरफ्तार किया गया था। एटॉर्नी निक ब्राउन ने कहा कि पेज ने अपनी हैकिंग की कला का इस्तेमाल 10 करोड़ से अधिक लोगों की निजी जानकारी चोरी करने के लिए किया और उसने कंप्यूटर सर्वर को क्रि प्टोकरेंसी की माइनिंग के लिए हाईजैक किया।
कैपिटल वन के अकांउट में पेज की हैकिंग से 10 करोड़ से अधिक ग्राहक प्रभावित हुए थे। कंपनी पर आठ करोड़ डॉलर का जुर्मा लगाया गया था और उसे ग्राहकों के अदालती मामले निपटाने में 19 करोड़ डॉलर का चूना लगा था।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 Jun 2022 2:00 PM IST