- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गार्मिन वीवोस्मार्ट 5 भारत में हुआ...
गार्मिन वीवोस्मार्ट 5 भारत में हुआ लॉन्च किया, इन खूबियों से है लैस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी Garmin (गार्मिन) भारत में अपने नए फिटनेस बैंड गार्मिन वीवोस्मार्ट 5 को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी का दावा है कि यह फिटनेस बैंड सात दिनों के बैकअप देगा। खासियत यह कि इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटरिंग और हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर भी मिलता है।
बात करें कीमत की तो, Garmin Vivosmart 5 को 14,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फिटनेस बैंड ब्लैक के साथ मिंट कलर में उपलब्ध होगा। इसे अमेजन के अलावा कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Garmin Vivosmart 5 स्पेसिफिकेशन
Garmin Vivosmart 5 में 0.73 इंच की OLED स्क्रीन मिलती है, जो कि 88x154 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाती है। इसमें Garmin Elevate हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। साथ ही ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी इसमें मिल जाता है। इसके अलावा यह फिटनेस बैंड पूरे दिन आपकी बॉडी के एनर्जी लेवल को रिकॉर्ड भी करता है। ऐसे में बॉडी की एनर्जी के बारे में भी जानकारी मिल जाती है।
इस फिटनेस बैंड में हाइड्रेशन ट्रैकिंग फीचर दिया गया है, जो कि पानी पीने का रिमाइंडर देता है। एक बार की चार्जिंग के बाद इसकी बैटरी 7 दिनों तक चलने में सक्षम है।
Created On :   11 Jun 2022 2:35 PM IST