स्मार्टफोन: Honor X10 Max 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें संंभावित कीमत

Honor X10 Max 5G may be launch in India soon, know possible price
स्मार्टफोन: Honor X10 Max 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें संंभावित कीमत
स्मार्टफोन: Honor X10 Max 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें संंभावित कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइना की कंपनी Honor (ऑनर) भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन Honor X10 Max 5G (ऑनर एक्स10 मैक्स 5जी) है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते बाजार में उतारा जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन के लीक फीचर्स सामने आ चके हैं। वहीं इस स्मार्टफोन को बीते दिनों गीकबेंच पर भी लिस्ट किया गया था। इसके अलावा इसे चीनी टेलीकॉम रेगुलेटरी TENAA से सर्टिफिकेशन मिला है। 

जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे मिड रेंज में उपलब्ध करा सकता है। इस फोन की संभावित कीमत 15,999 रुपए आंकी जा रही है। इस फोन को ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज, सिल्वर कलर के साथ पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन को 22 जुलाई 2020 को (अनऑफिशियल) देश में लॉन्च किया जाएगा।

SanDisk ने स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च की 1TB पेनड्राइव, जानें खासियत

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
रिपेार्ट के अनुसार Honor X10 Max 5G में 6.63 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ रियर में 40 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल+ 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप मिलेगा। 

इस फोन में 4GB के रैम के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिएYes Up to 512 GB तक बढ़ा सकते हैं। Honor का यह हैंडसेट Android v10 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में HiSilicon Kirin 820 5G  प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें अड्रेनोMali-G57 MP6 जीपीयू दिया गया है। पावर देने के लिए इस फोन में 4200 mAh बैटरी दी गई है। 

Created On :   1 July 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story