आईटीसी ने लांच किया ऐप, रिजर्वेशन,फूड डिलीवरी होगा आसान

ITC launches app, reservation, food delivery will be easy
आईटीसी ने लांच किया ऐप, रिजर्वेशन,फूड डिलीवरी होगा आसान
सुगम सुविधा आईटीसी ने लांच किया ऐप, रिजर्वेशन,फूड डिलीवरी होगा आसान

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। आईटीसी होटल समूह ने एक नया ऐप लांच किया है, जिससे उपभोक्ता अब रूम और रेस्टोरेंट का रिजर्वेशन कर सकेंगे और फूड डिलीवरी का ऑर्डर दे सकेंगे।

आईटीसी का यह ऐप आईटीसी के होटल, वेलकम होटल और कुछ चुनिंदा फॉच्र्युन होटल के यूजर के लिए उपलब्ध होगा।

ऐप के माध्यम से यूजर सबसे अच्छी दरों पर 55 से अधिक होटल और रिसॉर्ट में अपना स्टे बुक करा सकेंगे। क्लब आईटीसी के सदस्य मेंबर एक्सक्लूसिव दरों का इस्तेमाल करके रूम रिजर्वेशन पर 10 प्रतिशत से अधिक की बचत कर सकते हैं।

वे साथ ही डायरेक्ट बुकिंग पर क्लब आईटीसी ग्रीन प्वांइट्स कमा सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लिमिटेड ऑफर के तहत क्लब आईटीसी के सदस्य रूम रिजर्वेशन पर 500 बोनस ग्रीन प्वांइट कमा सकते हैं।

आईटीसी के डिवीजनल मुख्य कार्यकारी अनिल चड्ढा का कहना है कि हम डिजिटल दुनिया में रहते हैं और अपने ग्राहकों को पूरी सुविधा के साथ आईटीसी होटल के अनुभव का आनंद देना चाहते हैं।

यूजर ऐप के जरिये दिल्ली-एनसीआर, मुम्बई, कोलकाता,चेन्नई, बेंगलुरु,हैदराबाद,गोवा,आगरा,जयपुर,वडोदरा,अमृतसर और कोयम्बटूर में फूड डिलीवरी का ऑर्डर दे सकते हैं। यह सुविधा जल्द ही भुवनेश्वर और गुंटूर में उपलब्ध होगी।

इसके अलावा क्लब आईटीसी की नयी सदस्यता के इच्छुक लोग इस पर आसान और निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   9 Feb 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story