पिछले साल सर्वाधिक लोगों ने अपनी नौकरी का क्षेत्र बदलने के बारे में किया गूगल सर्च

Last year most people did a Google search about changing their job field
पिछले साल सर्वाधिक लोगों ने अपनी नौकरी का क्षेत्र बदलने के बारे में किया गूगल सर्च
गूगल सर्च ट्रेंड पिछले साल सर्वाधिक लोगों ने अपनी नौकरी का क्षेत्र बदलने के बारे में किया गूगल सर्च
हाईलाइट
  • पिछले साल सर्वाधिक लोगों ने अपनी नौकरी का क्षेत्र बदलने के बारे में किया गूगल सर्च

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। पिछले साल सर्वाधिक लोगों ने अपनी मौजूदा नौकरी के क्षेत्र को बदलने के बारे में गूगल सर्च किया। अधिकतर लोगों ने ऐसी नौकरी के बारे में गूगल सर्च किया, जिसमें वे किसी पारंपरिक बॉस के अधीन न हों। कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर में कई लोगों ने अपनी नौकरियां छोड़ीं, जिसे ग्रेट रेजिगनेशन ऑफ 2021 कहा जाता है। इन लोगों ने अपनी नयी नौकरी के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए गूगल सर्च का सहारा लिया।

गूगल सर्च ट्रेंड के मुताबिक जनवरी 2021 से जनवरी 2022 के बीच हाऊ टू बिकम के शीर्ष दस सर्च में पहले स्थान पर रहा- रिएल एस्टेट एजेंट कैसे बनें। इसके बाद लोगों ने सबसे अधिक विमान परिचालक कैसे बनें,नोटरी कैसे बनें, थेरेपिस्ट कैसे बनें, पायलट कैसे बनें, अग्निशामक दल के सदस्य कैसे बनें, निजी ट्रेनर कैसे बनें, मनोचिकित्सक कैसे बनें, फिजिकल थेरेपिस्ट बनें और इलेक्ट्रिशियन कैसे बनें, के बारे में सर्च किया।

गूगल के मुताबिक अपनी नौकरी कैसे छोड़ें, इसके बारे में सबसे अधिक सर्च फिलीपींस, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के लोगों ने किया। सर्च ट्रेंड विशेषज्ञ जेनीफर कुज ने कहा, कई महीनों तक लोग बस अपने औजार रखकर, अपने लैपटॉप बंद कर, अपने बैज उतारकर और दो सप्ताह का नोटिस देकर या नहीं देकर, सीधे चले गये और वापस लौटकर नहीं आये।

ग्रेट रेजिगनेशन का आइडिया टेक्सास यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एंथनी क्लोज द्वारा दिया गया है, जिनके मुताबिक कोरोना महामारी के खत्म होने और जीवन के सामान्य होने के बाद बड़ी संख्या में लोग अपनी नौकरी छोड़कर चले जायेंगे। कर्मचारी अपने करियर का दोबारा मूल्यांकन कर रहे हैं और बड़ी संख्या में नौकरी छोड़ रहे हैं जिससे प्रबंधक चिंतित हैं।

भारत में भी लाखों लोगों की नौकरी कोरोना महामारी के दौरान चली गयी। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक रेस्टोरेंट में काम करने वाले 75 लाख लोगों में से 23 लाख लोगों की नौकरी छूट गयी।

आईएएनएस

Created On :   12 Feb 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story