ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo Reno 8 Lite 5G Launch, Know Price and Features
ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
5जी स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना नया 5G हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फोन रेनो सीरीज के तहत बाजार में उतारा गया है, जिसे रेनो 8 लाइट 5जी नाम दिया गया है। इस फोन में फोटोग्राफी लवर्स के लिए 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है, जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 दिया गया है। 

फिलहाल Oppo Reno 8 Lite 5G को स्पेन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फोन के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 429 यूरो (करीब 35,700 रुपए) रखी गई है। आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन...

Oppo Reno 8 Lite 5G स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 8 Lite 5G स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस सहित अन्य 2 मेगापिक्सल के 2 लेंस मिलते हैं।

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8 जीबी रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 दिया गया है, जो Adreno 619 GPU के साथ आता है।

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। फोन में 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी से मिलती है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Created On :   4 Jun 2022 12:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story