रिलायंस जियो ने स्पेक्ट्रम के 30791 करोड़ रुपये का समय से पहले किया भुगतान

Reliance Jio made premature payment of Rs 30791 crore for spectrum
रिलायंस जियो ने स्पेक्ट्रम के 30791 करोड़ रुपये का समय से पहले किया भुगतान
घोषणा रिलायंस जियो ने स्पेक्ट्रम के 30791 करोड़ रुपये का समय से पहले किया भुगतान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो इंफोकॉम ने घोषणा करते हुए कहा कि उसकी तरफ से दूरसंचार विभाग को 30,791 करोड़ रुपये (उपार्जित ब्याज सहित) का भुगतान किया कर दिया गया है। कंपनी ने मार्च 2021 से पहले हासिल किए गए स्पेक्ट्रम से संबंधित सभी देनदारियों का पूर्व भुगतान किया है।

रिलायंस जियो इंफोकॉम, जियो प्लेटफॉर्म की सहायक कंपनी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने वर्ष 2014, 2015, 2016 में जियो ने स्पेक्ट्रम हासिल किया था। साथ ही 2021 में भारती एयरटेल लिमिटेड से भी जियो ने स्पेक्ट्रम खरीदा था। अब कंपनी ने इन सभी देनदारियों का भुगतान कर दिया है।

दूरसंचार कंपनियों के लिए, दिसंबर 2021 में दूरसंचार विभाग ने एक पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें भुगतान की शर्तों को लचीला किया गया था। हालांकि इसने एक बयान में कहा कि जियो ने वर्ष 2016 में प्राप्त स्पेक्ट्रम से संबंधित भुगतान की पहली किस्त अक्टूबर 2021 में ही चुका दी थी।

कंपनी के अनुसार, वर्ष 2014 और 2015 में नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम की संपूर्ण डेफर्ड देनदारियों के साथ-साथ ट्रेडिंग के माध्यम से प्राप्त स्पेक्ट्रम की देनदारियों को जियो ने जनवरी 2022 में समय पूर्व दे दिया है।

ये देनदारियां वित्त वर्ष 2023 से 2035 तक वार्षिक किस्तों में देय थीं और ब्याज दर 9.30 फीसदी से 10 फीसदी प्रति वर्ष के बीच थी। कंपनी का अनुमान है कि समय से पहले भुगतान करने से केवल ब्याज पर ही सालाना 1200 करोड़ रुपये की बचत होगी।

आईएएनएस

Created On :   19 Jan 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story