उप्र : प्रसूता ने चलती बाइक पर बच्ची को जन्म दिया

UP: Maternal gave birth to a baby girl on a moving bike
उप्र : प्रसूता ने चलती बाइक पर बच्ची को जन्म दिया
उप्र : प्रसूता ने चलती बाइक पर बच्ची को जन्म दिया
चित्रकूट, 7 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के एक गांव में समय से एंबुलेंस न पहुंचने पर मंगलवार को एक प्रसूता को बाइक से अस्पताल ले जाया जा रहा था, और उसने चलती बाइक पर ही बच्ची को जन्म दे दिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहाड़ी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ध्रुव कुमार ने बुधवार को बताया, मंगलवार दोपहर कलवार बुजुर्ग गांव के रहने वाले कुशल विश्वकर्मा की पत्नी लवली को प्रसव दर्द हुआ, लेकिन जब टोलफ्री नम्बर 102 और 108 में फोन करने के दो घण्टे तक एंबुलेंस गांव नहीं पहुंची, तब परिजन उसे बाइक (मोटरसाइकिल) से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे। इसी दौरान अस्पताल से 40 मीटर दूर पहले ही उसने चलती बाइक पर ही एक बच्ची को जन्म दे दिया।

उन्होंने बताया, सूचना पर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां दोनों स्वस्थ्य हैं।

प्रसूता के अनुसार, चलती बाइक पर ही बच्ची का जन्म होने पर साथ में बैठी अपनी सास को उसने आवाज दी। बाइक रुकते ही वह नवजात बच्ची को लेकर गिर गई थी, जिससे दोनों (जच्चा-बच्चा) को मामूली चोंटें आई हैं।

--आईएएनएस

Created On :   7 Aug 2019 3:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story