- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- हुआवेई की सेल्फ ड्राइविंग इकाई को...
हुआवेई की सेल्फ ड्राइविंग इकाई को खरीदने की तैयारी में फॉक्सवैगन

By - Bhaskar Hindi |19 Feb 2022 9:55 AM IST
समझौता हुआवेई की सेल्फ ड्राइविंग इकाई को खरीदने की तैयारी में फॉक्सवैगन
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माण कंपनी फॉक्सवैगन चीन की हुआवेई कंपनी की सेल्फ ड्राइविंग इकाई (ऑटोनोमस ड्राइविंग यूनिट) के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है। फॉक्सवैगन और हुआवेई के बीच यह समझौता कई अरब डॉलर का हो सकता है।
जर्मनी की बिजनेस पत्रिका मैनेजर मैग्जीन के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच चीन में फिलहाल बातचीत जारी है। हुआवेई और फॉक्सवैगन ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की है। हुआवेई का लक्ष्य वर्ष 2025 तक ड्राइवरलेस कार प्रौद्योगिकी विकसित करना है।
फॉक्सवैगन चीन के बाजार के लिए गैर पारंपरिक सॉल्यूशन उतारना चाहती है और उसका मानना है कि हुआवेई की इस यूनिट को खरीदने से उसे इसमें मदद मिलेगी।
आईएएनएस
Created On :   18 Feb 2022 6:01 PM IST
Next Story