- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- वीवो Y36 हुआ लॉन्च, इसमें है 44 वॉट...
वीवो Y36 हुआ लॉन्च, इसमें है 44 वॉट फास्ट चार्जिंग और IP54 रेटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना किफायती हैंडसेट Y36 लॉन्च कर दिया है। यह फोन 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, फोन को 15 मिनट में 30 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग मिलती है। वीवो Y36 एक्वा ग्लीटर और मीटियोर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। जबकि, इसका 5G वर्जन को क्रिस्टल ग्रीन और मिस्टिक ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
फिलहाल, इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी वेरियंट की कीमत IDR 3,399,000 (करीब 18,700 रुपए) है। हालांकि, 5G वर्जन की कीमत को लेकर कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। फिलहाल, जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन...
Vivo Y36 की स्पेसिफिकेशन
Vivo Y36 में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.64 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोटोग्राफी के लिए 4G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 8 जीबी तक रैम के साथ ऑक्टा कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें दी गई रैम को 8 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो कि 44 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Created On :   27 May 2023 5:23 PM IST