क्या आप भी व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं ऐसे मैसेज तो कभी भी बंद हो सकता है आपका अकाउंट! लाखों यूजर्स पर ऐप ने की सख्त कार्रवाई

क्या आप भी व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं ऐसे मैसेज तो कभी भी बंद हो सकता है आपका अकाउंट! लाखों यूजर्स पर ऐप ने की सख्त कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अगर आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर किसी को चाहे या मजाक-मस्ती में ही फर्जी या अश्लील मैसेज भेजते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है। कंपनी ने ऐसे लाखों यूजर्स पर कड़ा एक्शन लेते हुए उनके अकाउंट को बैन कर दिया है। व्हाट्सएप ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने मई महीने के दौरान भारत में 65 लाख से अधिक अकाउंट्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने यह कार्रवाई नए आईटी नियम 2021 के तहत यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुल 65 लाख 8 हजार अकाउंट में से कंपनी ने करीब 24.2 लाख अकाउंट बिना किसी शिकायत के खुद से बंद किए हैं।

बता दें कि नए आईटी नियमों के मुताबिक सभी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों (जिनके यूजर्स की संख्या 50 लाख से ज्यादा हैं) को हर महीने अपनी सेफ्टी रिपोर्ट जारी करना जरुरी है। इसके तहत व्हाट्सएप ने मई महीने की अपनी रिपोर्ट जारी की है और 65 लाख से ज्यादा अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है।

कंपनी की इस रिपोर्ट में 1 मई से लेकर 31 मई तक डेटा शामिल था। कंपनी की रिपोर्ट में यूजर्स के द्वारा मिली शिकायतों और उन शिकायतों पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देती है। कंपनी के मुताबिक, वह अपने यूजर्स से मिली शिकायतों की जांच करती है फिर अपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स पर कार्रवाई करती है। मई के महीने में कंपनी को "बैन अपील" सहित शिकायतों से संबंधित 3,912 रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं और उनमें से 297 मामलों का समाधान किया गया और उचित कार्रवाई की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल तक भारत में 500 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले व्हाट्सएप ने 7.4 मिलियन से अधिक प्रतिबंधित अकाउंट्स की एक महत्वपूर्ण सूची बनाई थी। कंपनी ने इन अकाउंट्स पर भी कार्रवाई की थी।

क्यों लिया फैसला?

दरअसल, आजकल देश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले दिनोदिन बढ़ते जा रहे हैं और व्हाट्सएप इन घोटालो का सबसे बड़ा ठिकाना बन गया है। ऑनलाइन ठग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मैसेज और कॉल के जरिए यूजर्स तक पहुंचते हैं और उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं। कंपनी ने इन्हीं घोटालेबाजों से निपटने और अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए यह कदम उठाया है। ये सभी अकाउंट नियमों के विरुद्ध गलत एक्टिविटी में लिप्त थे।

अगर आप भी व्हाट्सएप पर इस तरह की गलत एक्टिविटीज जैसे कि प्रताड़ना, अश्लील सामग्री, धोखाधड़ी में लिप्त रहते हैं तो आप के खिलाफ भी कंपनी ऐसा ही सख्त कदम उठा सकती है।

ट्विटर ने भी की थी कार्रवाई

एक और बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी ट्विटर ने भी नए आईटी नियम के तहत 26 अप्रैल से लेकर 25 मई के बीच 11 लाख भारतीय अकाउंट को बैन किया था। कंपनी ने ये कार्रवाई दुर्व्यवहार/उत्पीड़न, बाल यौन शोषण, हेटफुल कंडक्ट, संवेदनशील वयस्क सामग्री, मानहानि जैसे मुद्दों पर कार्रवाई की थी। कंपनी ने इस अवधि के दौरान 1,843 टेररिज्म से जुड़े अकाउंट्स को बैन भी किया था।

Created On :   3 July 2023 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story