VIDEO : नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने अमेजिंग डांस से मचाया धमाल , क्या आपने देखा?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। अगर किसी में टैलेंट है तो वो अपनी जगह बना ही लेता है। आपने कई बार देखा होगा कि बच्चे कुछ ऐसा कर जाते हैं जो उस उम्र में करना काफी मुश्किल लगता है। कई बच्चे तो अपनी खूबियों के कारण वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। ऐसे ही दो खास बच्चों का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।
नीले कपड़ों में बिखेरे रंग
इन नन्हे-मुन्ने बच्चों को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये इतना बेहतरीन डांस कर सकते हैं, लेकिन जब ये डांस करना शुरू करते हैं तो सब लोग देखते ही रह जाते हैं। मासूमियत के साथ इतने मुश्किल स्टैप करना एक बेहद मुश्किल काम है, लेकिन इन बच्चों को देखिए वो चेहरे पर बिना किसी शिकन के सबको चौंका रहे हैं।
ये भी पढ़ें- क्या आपने कभी डॉल्फिन्स को पेंटिंग करते हुए देखा है, यहां देखिए VIDEO
"ऐ खुदा" पर चलाया जादू
इस वीडियो में ये बच्चे 1920 इविल रिटर्न्स के "ऐ खुदा" गाने पर डांस कर रहे हैं। आपको बता दें ये न सिर्फ डांस बल्कि बेहतरीन डांस कर रहे हैं। जिसे देखने वालों को जरूर पसीना आ रहा होगा कि इतने छोटे बच्चे इतनी फुर्ती में डांस के साथ कमाल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ...जब छोटे से पप्पी को उसके ह्यूमन डैड ने सीढ़ियां उतरना सिखाया
वीडियो हो गया वायरल
ये वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो जुलाई 2017 में अपलोड किया गया था, लेकिन अब भी इसे जमकर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक 3 लाख 70 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इन बच्चों की इतनी तारीफ सुनने के बाद आप भी इन बच्चों के नाम जानना चाह रहे होंगे.. तो आपको बता दें, वीडियो में डांस कर रहे बच्चों के नाम हैं धान्या और मोक्ष। वहीं इस गाने पर कोरियोग्राफी की है हितेन सरती ने। इस वीडियो को सोशल मीडियो पर डालने वाले भी कोरियोग्राफर हितेन ही हैं।
Created On :   9 Nov 2017 2:53 PM IST