ये फेस्टिवल है अजब-गजब, कीचड़ में लोटपोट होते हैं लोग

ये फेस्टिवल है अजब-गजब, कीचड़ में लोटपोट होते हैं लोग

डिजिटल डेस्क। आपने रंगों से खेली जाने वाली "होली" को तो कई बार एंजॉय किया होगा। साथ ही स्पेन के "ला टोमैटीनो फेस्टिवल" के बारे में भी सुना ही होगा। बॉलीवुड फिल्म "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" में तो ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल के साथ कटरीना कैफ भी इस फेस्टिवल में मस्ती करते नजर आए थे। आज हम आपको एक ऐसे ही दूसरे फेस्टिवल के बारे में बता रहे हैं जिसे कीचड़ में मनाया जाता है।

 

 

Created On :   29 March 2018 2:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story