व्यंकटेश गुमलवार बने ‘मिस्टर डीसी इंडिया’

Venkatesh Gumalwar becomes Mr. DC India
व्यंकटेश गुमलवार बने ‘मिस्टर डीसी इंडिया’
व्यंकटेश गुमलवार बने ‘मिस्टर डीसी इंडिया’

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर के व्यंकटेश गुमलवार ने ‘मिस्टर डीसी इंडिया’ का खिताब अपने नाम किया है, साथ ही उन्हें डीसी इंडिया-2020 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया।  इस दौरान आयोजित मिस्टर एंड मिस डीसी इंडिया-2020 में  श्यामल ढवले को मिस नागपुर डीसी इंडिया के खिताब से नवाजा गया। इवेंट का आयोजन देहरादून (उत्तराखंड) के एक होटल में डिजाइनर सूफी साबरी द्वारा किया गया। शो के डायरेक्टर प्रणय दीक्षित व अनुरात पवार थे। फिनाले ज्यूरी में जया हांडा, अनू डागर, पायल साहू उपस्थित थे। शो में कोरियाग्राफर शुभम कौशिक, कुलदीप शर्मा, राहुल राझाणी, अनुराग राणा, सेठपाल सिंह, तारीक खान, मानव भटनागर उपस्थित थे। 
 

Created On :   13 Dec 2020 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story