कई सारे बदलावों के साथ लॉन्च हुई नई Bajaj Avenger, जानें कीमत और खासियत

कई सारे बदलावों के साथ लॉन्च हुई नई Bajaj Avenger, जानें कीमत और खासियत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-19 04:05 GMT
कई सारे बदलावों के साथ लॉन्च हुई नई Bajaj Avenger, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto ने इंडिया में अपनी नई और अपडेटेड बाइक 2018 Avenger Street 220 और Avenger Cruise 220 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 93,466 रुपये रखी है। गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने अपनी कम बजट वाली बाइक डिस्कवर की पूरी रेन्ज को अपडेट करके लॉन्च किया था और अब कंपनी ने अवेंजर को अपडेट करके बाजार में उतारा है। पिछले मॉडल से तुलना करें तो बजाज 2018 मॉडल अवेंजर 220 के साथ कई सारे अपडेट्स करके इस बाइक को बाजार में लाई है जिनमें एलईडी डीआरएल, नया डिजिटल कंसोल और नया इंसिग्निया भी लगाया है। बजाज ने अवेंजर स्ट्रीट 150 में नए साल के लिए कोई भी बदलाव नहीं किया है और यह बाइक कंपनी की कम बिकने वाली बाइक्स में से एक बनी हुई है।

 

 

अपडेटेड 2018 Avenger Street 220 और Cruise 220 में कंपनी ने नई हैडलैंप डिज़ाइन के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट लगाई है। दोनों ही मॉडल्स की स्टाइल कुछ अलग है और बजाज ने स्ट्रीट 220 में नए बॉडी डेकल्स दिए हैं, वहीं अवेंजर क्रूज़ 220 को कंपनी ने नई मून व्हाइट पेन्ट स्कीम में लॉन्च किया है। इसके साथ ही बजाज ने दोनों बाइक्स में ऐनेलॉग कंसोल की जगह अब डिजिटल पॉड दिया गया है जो ऑरेंज बैकलाइट के साथ आता है और क्रूज़ 220 में ब्लू बैकलाइट दिया है। बाइक में स्पीडोमीटर, दो ट्रिप मीटर, घड़ी और सर्विस रिमाइंडर भी दिया गया है। बजाज की मानें तो कंपनी ने लंबी दूरी तय करने के हिसाब से इन बाइक्स को और भी ज़्यादा बेहतर सस्पेंशन दिए हैं।

 

 

वहीं बात करें पावर की तो कंपनी ने इन दोनों ही बाइक्स में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। 2018 मॉडल बजाज अवेंजर स्ट्रीट 220 और अवेंजर क्रूज 220 में 220cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 18.7 bhp पावर और 17.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गिसरबॉक्स से लैस किया है। ब्रेकिंग की बात करें तो बाइक के सिर्फ अगले पहिए में डिस्क ब्रेक दिया है और कयास लगाए जा रहे थे कि बजाज इन दोनों बाइक्स में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दे सकती है लेकिन लॉन्च में यह नहीं दिया गया है।

Similar News