2019 Avenger Street 160 ABS भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

2019 Avenger Street 160 ABS भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-05-11 03:55 GMT
2019 Avenger Street 160 ABS भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन के साथ आरामदायक क्रूजर बाइक का क्रेज पहले की अपेक्षा काफी बढ़ा है। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपनी नई बाइक्स पेश कर रही हैं। फिलहाल Bajaj Auto ने अपनी 2019 Avenger Street 160 ABS को लॉन्च कर दिया है। बात करें कीमत की तो भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 82,253 रुपए, एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी है। ये पहले से मौजूद Avenger Street 150 को रिप्लेस करेगी।

नई अवेंजर सिंगल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। Avenger 160 डीलरशिप पर आनी शुरू हो गई है। ग्राहकों को ये नई बाइक इबोनी ब्लैक और स्पाइसी रेड कलर में उपलब्ध होगी।

स्टाइल
नई बजाज Avenger Street 160 की स्टाइलिंग दूसरे स्ट्रीट मॉडल्स की तरह ही है। इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ रोडस्टर हेडलैम्प, ब्लैक कलर में इंजन और रिलैक्स राइडिंग पोस्चर दिया गया है। इस बाइक में नए ग्राफिक्स, ब्लैक अलॉय व्हील्स और रबर कोटिंग के साथ रियर ग्रैब रेल दिए गए हैं।

इस बाइक को आरामदायक और सुरक्षित बनाने के तौर पर बाइक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक्स दिए गए हैं। वहीं ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में सिंगल चैनल ABS के साथ 220 mm सिंगल डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है।  

इंजन
नई बजाज Avenger Street 160 में 160.4 cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 14.7 bhp का पावर और 13.5 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 

मुकाबला
बाजार में Avenger Street 160 का मुकाबला Suzuki Intruder 155 cruiser से होगा। 
 

Tags:    

Similar News