भारत में लॉन्च हुई 2019 Kawasaki Versys 1000, जानें फीचर्स

भारत में लॉन्च हुई 2019 Kawasaki Versys 1000, जानें फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2019-02-13 03:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पावरफुल और स्टाइलिश सुपर बाइक के बाद अब युवाओं की क्रेज एडवेंचर की तरफ बढ़ने लगा है। यही कारण है कि दुनियाभर की मोटरसाइकिल कंपनियां अब अपनी एडवेंचर बाइक्स को पेश कर रही हैं। ये बाइक्स दमदार इंजन के साथ तो आती हैं, इनमें दिए जाने वाले शानदार फीचर्स की वजह से भी काफी पसंद किया जाता है। फिलहाल Kawasaki ने एडवेंचर-टूरर बाइक 2019 Kawasaki Versys 1000 को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस बाइक को EICMA 2018 में पेश किया गया था। 

कीमत
यह बाइक पर्ल फ्लैट स्टारडस्ट वाइट और मेटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कलर में उपलब्ध है। बात करें कीमत की तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपए रखी गई है। माना जा रहा है कि इस बाइक का मुकाबला Ducati Multistrada 950 बाइक से होगा।

कई बदलाव
2019 Kawasaki Versys 1000 को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। इसकी डिलिवरी मार्च से शुरू हो सकती है। इस बाइक को कंपनी ने कई सारे बदलाव के साथ पेश किया है। जिसमें कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव भी शामिल हैं। इसके फ्रंट और रियर सस्पेंशन भी अपडेट किए गए हैं। इसकी दोनों वील्ज 17-इंच की हैं। 

इंजन
इस बाइक में 1043cc, इन-लाइन, 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 120hp का पावर और 102Nm टॉर्क जनरेट करता है। 

फीचर्स
2019 Kawasaki Versys 1000 में एलईडी हेडलाइट, अजस्टेबल विंडस्क्रीन और एलसीडी सेमी-डिजिटल कंसोल दिया गया है। इसमें  कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC), क्रूज कंट्रोल, कावासाकी कॉर्निंग मैनेजेमेंट फंक्शन (KCMF) और कावासाकी इंटेलिजेंट एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में दो पावर मोड दिए गए हैं।  बाइक की सीट हाइट 790mm है। इसमें 21-लीटर का फ्यूट टैंक दिया गया है। 
 

Similar News