2021 Jaguar F-Pace आर-डायनेमिक एस ट्रिम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत 

2021 Jaguar F-Pace आर-डायनेमिक एस ट्रिम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत 

Manmohan Prajapati
Update: 2021-06-10 09:00 GMT
2021 Jaguar F-Pace आर-डायनेमिक एस ट्रिम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत 
हाईलाइट
  • Jaguar F-Pace की कीमत 69.99 लाख रुपए है
  • पहली बार आर-डायनेमिक एस ट्रिम में उपलब्ध है
  • यह एसयूवी पहले की अपेक्षा अधिक प्रीमियम है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Jaguar (जगुआर) ने भारत में अपनी नई एसयवूी F-Pace (एफ-पेस) को लॉन्च कर दिया है। नई F-Pace देश में पहली बार आर-डायनेमिक एस ट्रिम में उपलब्ध है। अपने नए अवतार में, नए एफ-पेस में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो इस एसयूवी को पहले की तुलना में अधिक अग्रेसिव और स्पोर्टी बनाते हैं। यह एसयूवी अब और भी अधिक प्रीमियम है। कार में बाहरी बदलाव के साथ बिल्कुल नया केबिन भी दिया गया है।

बात करें कीमत की तो, नई Jaguar F-Pace को 69.99 लाख (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस लग्जरी एसयूवी की बुकिंग अप्रैल में ही शुरू कर दी थी। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

Mercedes-Maybach GLS 600 एसयूवी भारत में हुई लॉन्च

एक्सटीरियर
नई जैगुआर एफ-पेस काफी स्पोर्टी है। इसके बोनट को फिर से डिजाइन किया गया है। वहीं फ्रंट ग्रिल का आकार भी बढ़ाया गया है। इसमें Jaguar के हेरिटेज लोगो से प्रेरित "डायमंड" डिटेलिंग है। इसके अलावा नया फ्रंट बंपर, एयर इंटेक पर फिर से किया गया काम, "डबल जे" डीआरएल के साथ सुपर-स्लिम एलईडी क्वाड हेडलाइट्स और रियर में नई स्लिमलाइन लाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा इसमें जैगुआर के डबल स्लिक ग्राफिक दिए गए हैं।

इंटीरियर
इस लग्जरी एसयूयी में एक दम नया इंटीरियर मिलता है। इसमें 11.4 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है। इसके अलावा इसमें 3डी सराउंड कैमरा, शानदार साउंड क्वालिटी के लिए मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, स्मार्टफोन पैक और रिमोट (ई-कॉल और बी-कॉल) जैसे फीचर्स के अलावा नए सेंटर कंसोल के साथ वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है। 

इसके अलावा इसमें 360-डिग्री ग्रैब हैंडल और इन-केबिन स्टोरेज स्पेस को भी बढ़ाया गया है। वहीं दूसरी पंक्ति में पावर रिक्लाइन फीचर दिया गया है। यही नहीं इसमें फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंटरेक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक रूफ भी मिलता है।

Mahindra ने भारत में Xdreno नाम कराया रजिस्टर

इंजन और पावर
नई Jaguar F-Pace में अब पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें आर-डायनामिक एस ट्रिम में इंजेनियम 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन मिलता है। इसका इसकी पेट्रोल इंजन 246 hp की पॉवर और 365 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 201 hp की पॉवर और 430 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

Tags:    

Similar News