2021 Mercedes GLA SUV की भारत में शुरू हुई बुकिंग, जानें कब होगी लॉन्च

2021 Mercedes GLA SUV की भारत में शुरू हुई बुकिंग, जानें कब होगी लॉन्च

Manmohan Prajapati
Update: 2021-04-25 10:30 GMT
2021 Mercedes GLA SUV की भारत में शुरू हुई बुकिंग, जानें कब होगी लॉन्च
हाईलाइट
  • GLA 200 और GLA 200D वेरिएंट
  • SUV को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा
  • पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन मिलेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी Mercedes benz (मर्सिडीज बेंज) भारत में 2021 GLA SUV (2021 जीएलए एसयूवी) को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस लग्जरी एसयूवी के लिए कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, इस एसयूवी को कंपनी अगले माह लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने अब तक इस एसयूवी की लॉन्चिंग को लेकर तारीख की घोषणा नहीं की है। 

बता दें, Mercedes GLA के दूसरी पीढ़ी के मॉडल को बीते साल Auto Expo 2020 के दौरान पेश किया गया था। 2021 मर्सिडीज बेंज जीएलए को दो वेरिएंट जीएलए 200(GLA 200) और जीएलए 220 डी (GLA 200D) में पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में...

Citroen C5 Aircross की भारत में शुरू हुई डिलीवरी

डाइमेंशन और डिजाइन
2021 Mercedes GLA SUV की लंबाई 4,410 मिमी लंबी है, वहीं इसकी चौड़ाई 30 मिमी और उंचाई 104 मिमी तक बढ़ा दी गई है। जबकि इसके व्हीलबसे को 30 मिमी तक बढ़ा दिया है। इस शानदार एसयूवी में बड़े हेडलैम्प्स, बड़ा ग्रिल, स्क्वायर ईश व्हील आर्क, 18.इंच के एलॉय व्हील, स्प्लिट LED टेल लाइट्स आदि दी गई हैं।

Honda जल्द लॉन्च करेगी दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी

इंजन और पावर
इसमें दो इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसका  GLA 200 वैरिएंट पेट्रोल वर्जन और GLA 200 D  वैरिएंट डीजल वर्जन में पेश होगा। पेट्रोल मॉडल में 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट मिल सकती है। यह इंजन 163bhp की पावर और 250nm टॉर्क जेनरेट करेगा। यह वैरिएंट 7-स्पीड डीसीटी (DCT) से लैस होगा। वहीं इसके डीजल वेरिएंट (GLA 220 D) में 2.0 लीटर इंजन मिलेगा, जो 190bhp की पावर और 400nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।

Tags:    

Similar News