ये हैं इस एसयूवी की 5 खास बातें, जो आपको जानना है जरूरी

2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट ये हैं इस एसयूवी की 5 खास बातें, जो आपको जानना है जरूरी

Manmohan Prajapati
Update: 2022-06-21 09:10 GMT
ये हैं इस एसयूवी की 5 खास बातें, जो आपको जानना है जरूरी
हाईलाइट
  • 60+ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • नई हुंडई वेन्यू में कई फीचर्स मिलते हैं
  • जिनमें कुछ सेगमेंट-फर्स्ट हैं
  • ब्लैक रूफ के साथ Fiery Red का डुअल टोन का ऑप्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी के 2022 मॉडल में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कई तरह के अपडेट किए गए हैं। बता दें कि, वेन्यू के लॉन्च होने के बाद से अब तक कंपनी भारत में 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। फिलहाल जानते हैं Venue Facelift की वो 5 खूबियां जो आपके लिए जानना चाहिए।

डायमेंशन
enue Facelift की लंबाई 3995 मिमी और चौड़ाई 1770 मिमी है जबकि ऊंचाई 1617 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2500 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी है। वहीं इसमें 
बूट स्पेस 350 लीटर और ईंधन टैंक क्षमता 45 लीटर दी गई है।

इंटीरियर और फीचर्स
नई हुंडई वेन्यू में कई फीचर्स मिलते हैं, जिनमें कुछ सेगमेंट-फर्स्ट भी शामिल हैं। जबकि डैशबोर्ड का लेआउट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसमें एक नया डी-कट स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और 60+ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम टू कार (H2C) सपोर्ट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित कई सारे फीचर्स मिलते हैं। 

इंजन और ट्रांसमिशन
Hyundai Venue के इंजन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालाँकि, इसमें अब तीन ड्राइव मोड भी मिलेंगे, जिनमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट शामिल हैं। इसमें 1.5-लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई और 1.2-लीटर एमपीआई कप्पा पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। जबकि ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या आईएमटी के साथ-साथ डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।

कलर
2022 Hyundai Venue Facelift एसयूवी 7 कलर ऑप्शन पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे और फिएरी रेड में उपलब्ध होगी। इसके अलावा इसमें ब्लैक रूफ के साथ Fiery Red का डुअल टोन का ऑप्शन भी मिलेगा। 

कीमत 
2022 Hyundai Venue Facelift छह ट्रिम ई, एस, एस +/एस (ओ), एसएक्स, और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपए है, वहीं इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है। 

Tags:    

Similar News