राइफल के लिए मशहूर AK 47 कंपनी ने रखा टू व्हीलर मार्केट में कदम बनाई ये शानदार बाइक 

राइफल के लिए मशहूर AK 47 कंपनी ने रखा टू व्हीलर मार्केट में कदम बनाई ये शानदार बाइक 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-28 09:47 GMT
राइफल के लिए मशहूर AK 47 कंपनी ने रखा टू व्हीलर मार्केट में कदम बनाई ये शानदार बाइक 
हाईलाइट
  • कंपनी ने बाइक का नाम Kalashnikov SM-1 रखा।
  • दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है।
  • राइफल के लिए मशहूर AK 47 कंपनी ने रखा टू व्हीलर मार्केट में कदम।

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। रूसी कंपनी kalashnikov AK-47, दुनियाभर में अपनी शानदार राइफल्स के लिए जानी जाती रही है, लेकिन अब आप AK-47 पर सवारी भी कर पाएंगे। kalashnikov AK-47 जल्द ही टू व्हीलर मार्केट में हाथ आजमा रही है, इससे पहले कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उतर चुकी है। वहीं कंपनी ने अब अपनी नई बाइक लॉन्च की है।


पहले सेना को मिलेगी बाइक
कंपनी के अनुसार पहले यह गाड़ी केवल आर्मी और पुलिस बल को ही उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन कंपनी जल्द ही आम लोगों के लिए भी बाइक को लॉन्च कर सकती है। वहीं अमेरिका में भी सेना के लिए डीएआरपीए ऐसी ही बाइक बनाने की योजना बना रही है, जिसका नाम साइलैन्ट हॉक होगा। 
 

Similar News