Tata Tiago NRG का AMT वेरिएंट लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

Tata Tiago NRG का AMT वेरिएंट लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-05-29 04:09 GMT
Tata Tiago NRG का AMT वेरिएंट लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Tiago के क्रॉसओवर वर्जन Tiago NRG का ऑटोमैटिक वेरियंट (AMT) लॉन्च कर दिया है। हालांकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन सिर्फ कार के पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है। Tiago NRG स्टैंडर्ड Tiago का रग्ड वर्जन है। इसके चारों ओर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, ब्लैक ग्रिल, रूफ रेल्स और ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है।

कीमत
Tiago NRG की एक्स शोरूम कीमत 6.15 लाख रुपए है। देखा जाए जो Tata Tiago NRG के पेट्रोल इंजन- मैन्युअल ट्रांसमिशन की तुलना में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले नए वेरियंट की कीमत 45 हजार अधिक है। 

फीचर्स
Tiago NRG में 14-इंच के स्टील वील दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स, कंट्रास्ट स्टिच फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, मैन्युअल एसी, पावर असिस्टेड और टिल्ट अजस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट-अजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट लॉकिंग स्टिम दिया है। इसमें चारों पावर विंडो और इलेक्ट्रिक तरीके से अजस्ट होने वाले विंग मिरर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

इंजन
Tata Tiago NRG में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस हैचबैक कार में दो इंजन का विकल्प मिलता है। इनमें एक थ्री सिलिंडर, 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है, जो 6,000 rpm पर 85bhp का पावर और 3,500 rpm पर 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा इंजन 1.05 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन है। यह इंजन 4,000 rpm पर 70bhp का पावर और 1,800 rpm पर 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

ट्रांसमिशन
दोनों ही इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। हालांकि, पेट्रोल वेरियंट अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) का विकल्प भी मौजूद है।

मुकाबला
बाजार में इसका मुकाबला Maruti Suzuki Celerio X और Mahindra KUV100 NXT से माना जाता है।  
 

Tags:    

Similar News