अगले साल लॉन्च हो सकता है Audi R8 का Facelift मॉडल, जानें खासियत 

अगले साल लॉन्च हो सकता है Audi R8 का Facelift मॉडल, जानें खासियत 

Manmohan Prajapati
Update: 2018-10-25 06:27 GMT
अगले साल लॉन्च हो सकता है Audi R8 का Facelift मॉडल, जानें खासियत 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जबरदस्त स्टाइल के साथ पावरफुल इंजन वाली कारों से ध्यान आकर्षित करने वाली जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi अपनी लोकप्रिय R8 का Facelift मॉडल जल्द लॉन्च कर सकती है। इस कार में कई अंदरूनी और बाहरी तौर पर बदलाव किए गए हैं। इसका लुक पहले से अधिक अग्रेसिव होगा, साथ ही इसके पावर को भी बढ़ाया गया है।

खबर है कि कंपनी इस कार को 2019 में लॉन्च कर सकती है। बात करें कीमत की तो भारत में Audi R8 के वर्तमान मॉडल की कीमत 3.21 करोड़ रुपए है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नए मॉडल की कीमत इससे थोड़ी अधिक हो सकती है। हालांकि  कंपनी ने इसकी कोई आधिका​रिक पुष्टि नहीं की है।

इंजन
इस कार को पहले से अधिक पावरफुल बनाया गया है। इसमें स्टैंडर्ड वी10 इंजन दिया जाएगा, जो 562hp का पावर जनरेट करेगा। वहीं वी10 परफॉर्मेंस मॉडल में 611hp पावर मिलेगा। यह इंजन 3.1 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड देगा।


 

Similar News