Bajaj Avenger का ABS मॉडल लॉन्च, बढ़ी कीमत

Bajaj Avenger का ABS मॉडल लॉन्च, बढ़ी कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-01-12 12:27 GMT
Bajaj Avenger का ABS मॉडल लॉन्च, बढ़ी कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरामदाय क्रूजर बाइक युवाओं को खासा पसंद आती हैं। पावरफुल इंजन के साथ स्टाइलिश लुक वाली इन बाइक्स को लंबे सफर में काफी अच्छा माना जाता है। बजाज मोटरसाइकिल की एवेंजर बाइक भी कंपनी की पॉपुलर बाइक्स में से एक है। हाल ही में कंपनी ने Bajaj Avenger Cruise 220 और Street 220 का ABS मॉडल लॉन्च किया है। बता दें कि अप्रैल 2019 से भारत में रोड सेफ्टी को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 125 cc या इससे अधिक पावर वाली गाड़ियों में ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगााना अनिवार्य है। इसी को देखते हुए कंपनियां अपनी बाइक्स को इस सुविधा से लैस कर रही हैं। 

हाल ही में कंपनी ने पल्सर RS200 और NS200 का भी सिंगल चैनल एबीएस फीचर के साथ लॉन्च किया था। वहीं Bajaj Avenger 2019 220 ट्विन में में एबीएस फीचर देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इनकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इनकी एक्स शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपए से शुरु होती है।  

बढ़ी कीमत 
कंपनी की दोनों बाइक्स में एबीएस सुविधा बढ़ने के साथ ही इनकी कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। नई बाइक्स की कीमत में 6,700 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। पहले Avenger बाइक्स के दोनों ही मॉडल के नॉन एबीएस मॉडल की कीमत 95,705 रुपए थी। जो कि बढ़कर 1.02 लाख रुपए हो गई है। 

इंजन
हालांकि Bajaj Avenger में किसी भी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसके दोनों ही मॉडल्स में 220 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 2 वॉल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.03 PS का मैक्सिमम पावर और 17.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Similar News