Benelli Leoncino 500 भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Benelli Leoncino 500 भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-08-06 10:04 GMT
Benelli Leoncino 500 भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
हाईलाइट
  • इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपए रखी है
  • कंपनी 5 साल/ अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है
  • यह बाइक दो कलर (स्टील ग्रे और रेड) में उपलब्ध है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Benelli ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Leoncino 500 लॉन्च कर दी है। ये एक स्ट्रीट नेक्ड बाइक है, जिसे कंपनी ने रेट्रो लुक दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपए रखी गई है और यह दो कलर (स्टील ग्रे और रेड) में उपलब्ध है। इस बाइक को भारत में सिर्फ वेरियंट (Standard) में लॉन्च किया गया है। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में यह बाइक तीन वेरियंट (Standard, Trail और Sport) में उपलब्ध है। 

Benelli ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की वेबसाइट पर 10 हजार रुपए में इसकी बुकिंग की जा सकती है। Leoncino 500 पर कंपनी 5 साल/ अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है। इस बाइक को CKD (अलग-अलग हिस्से) के रूप में इंपोर्ट किया जाएगा।

इंजन
Benelli Leoncino 500 बाइक में 499.6cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500rpm पर 47.6hp का पावर और 5,000rpm पर 45Nm टॉर्क जनरेट करता है। 

ब्रेक/ सस्पेंशन
बाइक के फ्रंट में 50mm USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके दोनों वील्ज 17-इंच के हैं और बाइक एबीएस से लैस है। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 320mm ड्यूल-डिस्क और रियर में 260mm सिंगल डिस्क ब्रेक हैं। 

मुकाबला
भारतीय बाजार में इस बाइक की सीधी टक्कर में कोई बाइक नहीं है। हालांकि, कीमत के हिसाब से इसकी टक्कर Kawasaki Z650 और CF Moto 650 NK से मानी जा रही है। इसके अलावा Royal Enfield Interceptor 650 से भी इसका मुकाबला होगा। 

 

Tags:    

Similar News