BMW 3 Series 2019 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

BMW 3 Series 2019 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2019-08-22 11:05 GMT
BMW 3 Series 2019 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
हाईलाइट
  • इस कार की शुरुआती कीमत 41.40 लाख रुपए है
  • इस कार को तीन वेरियंट में पेश किया गया गया है
  • यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपनी नई सातवीं जनरेशन 3 सीरीज सिडैन कार लॉन्च कर दी है। इस कार को तीन वेरियंट में पेश किया गया गया है। इसमें 320d Sport, 320d Luxury Line, 330i M Sport शामिल है। यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्प के साथ आती है। बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 41.40 लाख रुपए है। 

एक्सटीरियर
नई BMW 3 सीरीज को क्लस्टर आर्किटेक्चर प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके फ्रंट में L-शेप में LED DRL, LED हेडलैम्प, LED फॉग लैम्प और बड़ी किडनी ग्रिल दी गई है। फ्रंट बंपर की डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं। पीछे की तरफ L-शेप में टेललाइट्स और नए डिजाइन का बंपर है। नई कार 4 कलर ऑप्शन में पेश की गई है। 

इंटीरियर
नई BMW 3 सीरीज में हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको 8.8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। नई कार में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार के फ्रंट और साइड में एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, क्रूज कंट्रोल विद ब्रेकिंग फंक्शन, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल और पार्किंग और रिवर्सिंग एसिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन 
BMW की इस शानदार कार में 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन ​दिया गया है। इनमें डीजल वेरिएंट BMW 320d में 1998cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 5000 rpm पर 255bph की पावर और 1550-4400 rpm पर 400 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

वहीं पेट्रोल वेरिएंट BMW 330i में 1995cc का 4 सिलेंडर वाला ऑयल बर्नर इंजन दिया गया है जो कि 4000 rpm पर 188 bph की पावर और 1750-2500 rpm पर 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 8 स्पीड स्टैपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

 

Tags:    

Similar News