9 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो सकती हैं Datsun की ये दो पॉपुलर कार

9 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो सकती हैं Datsun की ये दो पॉपुलर कार

Manmohan Prajapati
Update: 2018-10-01 05:10 GMT
9 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो सकती हैं Datsun की ये दो पॉपुलर कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की प्रमुख ऑटो कंपनी Nissan के मालिकाना हक वाली Datsun इस माह अपनी दो पॉपुलर कार Datsun Go और Datsun Go+ के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर सकती है। दोनों कारों को रिप्रेश लुक देने के लिए इनकी स्टाइल को बदला गया है। वहीं इनके इंटीरियर में भी काफी बदलाव किए गए हैं। दोनों कारोंं में नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। ये दोनों कारें Nissan के V प्लैटफॉर्म पर तैयार की गई हैं। इन्हें हाल ही में कंपनी के चेन्नई प्लांट में बनाया गया है।

बता दें कि Datsun Go को सबसे पहले 2013 में पेश किया गया था। वहीं Datsun Go+ को 2015 में 7-सीटर वर्जन के साथ लॉन्च किया गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों कारों के नए वेरिएंट को 9 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। क्या होगा दोनों नई कारों में खास आइए जानते हैं...

इंजन
दोनों कारों के इंजन में कोई मैकेनिकल बदलाव की जानकारी नहीं है। इनमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67 bhp पावर और 104 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें  5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। बात करें माइलेज की तो ये 20.62 KM/L का माइलेज देने में सक्षम है।  

 

 

 

Similar News