फ्री में मिलेगी हार्ले-डेविडसन बाइक और सैलरी भी देगी कंपनी

फ्री में मिलेगी हार्ले-डेविडसन बाइक और सैलरी भी देगी कंपनी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-28 03:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हार्ले-डेविडसन दुनियाभर में अपनी शानदार बाइक्स के लिए जानी जाती है और अगर आपने भी इस बाइक को खरीदने का सपना पाल रखा हे तो ये खबर आपके काम की है। अमेरिका की बाइक निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन समर इंटर्नशिप प्रोग्राम लेकर आई है जिसमें US के कुछ बेहद खुशकिस्मत लोगों को चुना जाएगा।कंपनी के इस इंटर्नशिप प्रोग्राम "फाइंड योर फ्रीडम" के तहत US से चुने गए 8 लोगों को 12 हफ्तों के लिए हार्ले-डेविडसन बाइक सौंपी जाएगी। इस दौरान इन 8 इंटर्न्स को यूनाइटेड स्टेट्स के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर "क्रॉनिकल योर समर ऑन सोशल मीडिया" के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सफर की जानकारी देनी होगी। बता दें कि इस इंटर्नशिप के खत्म हो जाने के बाद कंपनी सभी 8 सदस्यों को हार्ले-डेविडसन बाइक गिफ्ट करेगी।

 

 

 

सोशल मीडिया या मार्केटिंग में भविष्य बनाने वाले छात्रों को यह मौका दिया जा रहा है जो या तो हालिया ग्रेजुएट हुए हैं या फिर इसी फील्ड की पढ़ाई कर रहे हैं। US के तमाम छात्रों के पास इस इंटर्नशिप के लिए एप्लिकेशन भेजने की तिथि 11 मई 2018 तक है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रों को एक हफ्ते में 40 घंटा काम करना होगा और सभी 12 हफ्तों की इन छात्रों को सैलेरी भी दी जाने वाली है।



चुने गए इंटर्न्स को बाइक चलाने की ट्रेनिंग भी हार्ले-डेविडसन राइडिंग एकेडमी में दी जाएगी। हार्ले-डेविडसन के मुख्यालय में इन सभी छात्रों को मार्केटिंग का क्रैश कोर्स कराने के साथ अपने सफर की डॉक्युमेंट्री बनाने फोटो क्लिक करने और उन्हें अपने इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से पोस्ट करने की जानकारी भी दी जाएगी।
 


हार्ले-डेविडसन की इस समर इंटर्नशिप के लिए एप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है। इस इंटर्नशिप के पीछे कंपनी का मकसद यूनाइटेड स्टेट्स में अपनी बाइक्स की बिक्री में बढ़ोतरी करना है जो पिछले कुछ सालों में तेजी से घटी है। 2017 में ही हार्ले-डेविडसन ने यूएस में अपने चार प्लांट में से कैनसस सिटी स्थित प्लांट को बंद कर दिया है।


बता दें कि 2017 में हार्ले-डेविडसन की बिक्री में 6.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं घरेलू विक्रय में भी 8.5 प्रतिशत की कमी आई। अच्छी बात ये है कि कुछ देशों के बाजार में कंपनी को सकारात्मक आंकड़े भी मिले हैं, ऐसे में कंपनी ने अपने कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए बढ़ाने का प्लान बनाया है। गौरतलब है कि अगले साल तक हार्ले-डेविडसन की इलेक्ट्रिक बाइक भी बाजार में दस्तक देने वाली है।

Similar News