Hero: HF Deluxe बाइक अब कुल पांच वेरिएंट में होगी उपलब्ध, जानें कीमत 

Hero: HF Deluxe बाइक अब कुल पांच वेरिएंट में होगी उपलब्ध, जानें कीमत 

Manmohan Prajapati
Update: 2020-08-23 10:22 GMT
Hero: HF Deluxe बाइक अब कुल पांच वेरिएंट में होगी उपलब्ध, जानें कीमत 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) की HF Deluxe (एचएफ डीलक्स) एक पॉपुलर बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को तीन नए वेरिएंट्स के साथ अपडेट किया है। जिसके बाद यह बाइक अब कुल पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। 

बात करें कीमत की तो Hero HF Deluxe के बेस वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 48,000 रुपए है। जो इसके टॉप वेरिएंट एंड पर 58,500 रुपए तक जाती है। यह बाइक 5 रंगों के विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसमें टेक्नो ब्लू, हैवी ग्रे के साथ ग्रीन, हैवी ग्रे के साथ ब्लैक, ब्लैक के साथ पर्पल और ब्लैक के साथ रेड जैसे रंग शामिल हैं। 

Honda CB Hornet 200R 27 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत

इंजन और पावर
Hero HF Deluxe BS6 में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, एयर कूल्ड OHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 7.91 hp का पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

इस बाइक में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट का विकल्प मिलता है। इस बाइक में एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी मिलती है। इसके अलावा इस बाइक में Xsense एडवाटेंज टेक्नोलॉजी दी गई है।

Bajaj ने लॉन्च किया Platina 100 ES का नया वेरियंट, जानें कीमत

ब्रेक और सस्पेंशन
बता दें कि Hero HF Deluxe के सभी वेरिएंट्स में केवल ड्रम ब्रेक मिलता है। इसके फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं बात करें सस्पेंशन की तो Hero HF Deluxe BS6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन और रियर में 2 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रॉलकि शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है। 

Tags:    

Similar News