Hero Pleasure Plus Platinum नए फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Hero Pleasure Plus Platinum नए फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2020-10-18 10:21 GMT
Hero Pleasure Plus Platinum नए फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 60
  • 950 रुपए है
  • क्रोम हाईलाइट मिरर्स के साथ पेश किया है
  • नए मैट ब्लैक कलर स्कीम में लॉन्च किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपने पॉपुलर स्कूटर Pleasure (प्लेजर) को नए कलर के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने Pleasure Plus Platinum को नए मैट ब्लैक कलर स्कीम में लॉन्च किया है। मैट ब्लैक कलर थीम को ब्राउन इनर पैनल्स दिए गए हैं। बात करें कीमत की तो इसे 60,950 रुपए की एक्स-शोरूम दिल्ली, कीमत में बाजार में उतारा है। 

कंपनी ने इस स्कूटर को क्रोम हाईलाइट मिरर्स के साथ पेश किया है। जिसकी वजह से यह स्कूटर अधिक स्टाइलिश लगता है। इस स्कूटर में मफलर प्रोटेक्टर, हैंडल बार एंड्स के साथ फेंडर स्ट्रिप्स भी दी गई हैं। आइए जानते हैं इसकी अन्य प्रमुख बातें...

Hero MotoCorp ने लॉन्च की नई Glamour Blaze, जानें कीमत और खूबियां

फीचर्स
Hero Pleasure Plus Platinum में लो फ्यूल इंडीकेटर फीचर मिलता है। इसमें सीट बैक रेस्ट, प्लैटिनम हॉट स्टांपिंग के साथ डुअल टोन सीट, व्हाइट रिम टेप और प्रीमियम 3D लोगो बैजिंग दी गई है। 

इंजन और पावर
इस स्कूटर में और कोई बदलाव कंपनी ने नहीं किया हैं इसमें 110cc का इंजन दिया गया है जो 8 BHP का मैक्सिमम पावर और 8.7 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन और XSens टेक्नोलॉजी (8 सेंसर्स) से लैस है। 

Tags:    

Similar News