Honda CB Shine का Limited Edition हुआ लॉन्च, जानें खासियत

Honda CB Shine का Limited Edition हुआ लॉन्च, जानें खासियत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-05-28 04:54 GMT
Honda CB Shine का Limited Edition हुआ लॉन्च, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक CB Shine का Limited Edition लॉन्च कर दिया है। लिमिटेड एडिशन को दो नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इनमें Black के साथ Imperial Red Metallic और Black के साथ Spear Silver Metallic शामिल है। CB Shine Limited Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,083 रुपए रखी गई है। 

बता दें ​कि Honda CB Shine कंपनी की 125 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। Honda CB Shine ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों में ही उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया गया है।  कंपनी ने इसके लिमिटेड एडिशन में नया वाइजर ग्राफिक्स डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा बाइक के फ्यूल टैंक, साइड पैनल और रियर काउल पर नए ग्राफिक्स दिया गया है।

Honda CB Shine Limited Edition में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 125 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 10.16 bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसी के साथ सबसे अधिक बिक्री वाले स्कूटर Activa 5G को भी लिमिटेड एडिशन में पेश किया है।

होंडा मोटर एंड स्कूटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बाइक लॉन्च के दौरान बयान में कहा, अपनी-अपनी श्रेणियों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गांड़ियों एक्टिवा और सीबी शाइन की सफलता को देखते हुए होंडा अब इसे अगले स्तर पर ले जा रही है। 

Tags:    

Similar News