Honda CB350 RS दो नए कलर वेरिएंट में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Honda CB350 RS दो नए कलर वेरिएंट में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2021-04-02 11:20 GMT
Honda CB350 RS दो नए कलर वेरिएंट में हुई लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • कंपनी ने इस दो नए कलर के साथ पेश किया है
  • जापानी मार्केट में कीमत 5
  • 94
  • 000 येन रखी है
  • होंडा ने CB350 RS को जापान में लॉन्च किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda (होंडा) ने फरवरी में नई CB350 RS (सीबी 350 आरएस) कैफे रेसर बाइक को भारतीय बाजार में उतारा था। वहीं अब कंपनी ने इस बाइक को जापानी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को जापान में GB350 S के नाम से लॉन्च किया गया है। इसे दो नई पेंट स्कीम में लॉन्च किया गया है। इनमें पर्ल डीप मड ग्रे और गनमेटल ब्लैक मेटालिक शामिल हैं। 

बात करें कीमत की तो भारत में Honda CB350 RS कैफे रेसर बाइक 1.96 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध है। जबकि जापान में इसकी कीमत 5,94,000 येन ( 3.94 लाख रुपए) रखी गई है।

Bajaj Pulsar RS200 नए अंदाज में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

इंजन और पावर
नई Honda CB350 RS में 348.6cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500rpm पर 20.78bhp की पावर और 3,000rpm पर 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन ​के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

डिजाइन और फीचर्स
इस बाइक में गोल आकार का हेडलैंप दिया गया है। इसमें क्रोम मफलर के साथ शॉक एब्जॉर्बर, ब्लैक ग्राफिक्स के साथ नया ड्यूल-टोन फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में सिंगल-पीस सीट और काउल सीट मिलती है। इसके अलावा इसमें नए टेल-लैंप और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं।  

बात करें फीचर्स की तो इस बाइक में एनालॉग काउंटर और एक छोटी डिजिटल डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। जिसमें आपको होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), ABS, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ECO इंडिकेटर, रियल-टाइम माइलेज, औसत माइलेज, HSVCS (स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम), गियर पोजिशन, ईंधन खाली होने का समय और बैटरी वोल्टेज आदि की पूरी जानकारी मिलेगी।

Benelli TRK 502X BS6 भारत में हुई लॉन्च

ब्रेकिंग 
ब्रेकिंग के लिए होंडा CB350 RS में 310 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मिलता है। वहीं बाइक में दोहरे चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) का स्टैंडर्ड तौर दिया गया है। नए CB350 RS में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन-हाइड्रॉलिक दिया गया है।

Tags:    

Similar News