एक दिन में बुक हुईं 2,000 Hyundai Venue, 21 मई को भारत में होगी लॉन्च

एक दिन में बुक हुईं 2,000 Hyundai Venue, 21 मई को भारत में होगी लॉन्च

Manmohan Prajapati
Update: 2019-05-03 07:46 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai भारत में 21 मई को अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV "Venue" लॉन्च करेगी। इस एसयूवी की प्री-बुकिंग गुरुवार (2 मई) से शुरू हो गई है। भारत की इस पहली कनेक्टेड SUV को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। Hyundai Venue की पहले ही दिन 2,000 यूनिट्स की बुकिंग हो गई है। कंपनी की वेबसाइट और देश भर के डीलरशिप के माध्यम से 21,000 रुपए में Hyundai Venue की बुकिंग की जा सकती है। बता दें कि इस एसयूवी में हेडलैम्प्स, एयर कंडिशनिंग, विंडो, हॉर्न, एमरजेंसी एसिस्ट, रियल टाइम ट्रैफिक अलर्ट, रिमोट कार इममोबलाइजर, कार ट्रैकर जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं।

Hyundai Venue चार ट्रिम लेवल (E, S, EX और सक्स) और 13 वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। इस एसयूवी को तीन इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। इस एसयूवी की लंबाई 4 मीटर से थोड़ी कम 3,995mm है। चौड़ाई 1,770mm और हाइट 1,590mm है।

13 वेरिएंट में उपलब्ध
Hyundai की नई कॉपैक्ट एसयूवी Venue तीन ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस के साथ 7 पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी। इसमें डीजल और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के लिए SX ड्यूल टोन वेरियंट है। वहीं, SX+ वेरियंट को 1.0 लीटर पेट्रोल DCT के साथ पेश किया जाएगा, जबकि 1.4 लीटर मोटर 5 ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके अलावा Hyundai Venue 1.2 लीटर पेट्रोल सिर्फ E और S ट्रिम के दो वेरियंट में पेश किया जाएगा, जबकि 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल छह ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं, 1.0 लीटर पेट्रोल DCT में केवल S और SX+ ट्रिम होंगे। 

इंजन
इस कार में ब्रैंड न्यू टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें दो पेट्रोल का ऑप्शन मिलेगा। वहीं एक डीजल इंजन होगा। इसके स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पायरेटेड इंजन मिलेगा। यह इंजन 82bhp का पावर और 115Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.4-लीटर फोर-सिलिंडर यूनिट दिया गया है। यह इंजन 89bhp का पावर और 220Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है।

इस एसयूवी में 1.0-लीटर थ्री-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। यह इंजन 118bhp का पावर और 172Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स या 6 स्पीड मैनुअल गियकबॉक्स मिलेगा। 

सुरक्षा
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस एसयूवी में ABS, 6 एयरबैग्स, वीइकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, वाइस रिकग्निशन, रियर एसी वेंट्स, कॉर्निंग लैम्प्स दिए गए हैं। 

Tags:    

Similar News