कनेक्टेड एसयूवी: Hyundai Venue को शानदार रिस्पॉन्स, बिकीं 1 लाख से ज्यादा कारें

कनेक्टेड एसयूवी: Hyundai Venue को शानदार रिस्पॉन्स, बिकीं 1 लाख से ज्यादा कारें

Manmohan Prajapati
Update: 2020-06-27 06:06 GMT
कनेक्टेड एसयूवी: Hyundai Venue को शानदार रिस्पॉन्स, बिकीं 1 लाख से ज्यादा कारें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai (हुंडई) ने मई 2019 में अपनी पहली कनेक्टेड सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue (वेन्यू) को भारतीय बाजार में उतारा था। इस कार को लगातार शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने इस एसयूवी की देश में लॉन्चिंग के बाद से अब तक एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दी हैं। Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने ​हाल ही में इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि Hyundai Venue को "इंडियन कार ऑफ द ईयर 2020" अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

कंपनी ने कहा कि इस वर्ष में ऑटोमोबाइल उद्योग को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, बावजूद इसके कंपनी वेन्यू को अच्छी संख्या में बिक्री करने में कामयाब रही और इस एसयूवी ने सीधे प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

Honda City 5th जेनरेशन की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, जानें खूबियां

बिक्री का आंकड़ा
कंपनी के अनुसार भारतीय बाजार में वेन्यू इस साल जनवरी से मई के बीच सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी थी। वहीं देश में इस वाहन की कुल बिक्री 97,400 से ज्यादा यूनिट्स रही, जबकि विदेशों में इसके 7,400 यूनिट्स बेचे गए। 

डिजाइन और खास फीचर्स
Hyundai Venue की डिजाइन काफी बोल्ड है। एसयूवी में केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, LED टेललैम्प्स और 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं। खास फीचर्र्स की बात करें तो इस एसयूवी में ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें कुल 33 कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें जियो-फेंसिंग, स्पीड अलर्ट्स, SOS, पैनिक नोटिफिकेशन्स, डेस्टिनेशन शेयरिंग और रोड-साइड असिस्टेंस आदि दिए गए हैं। 

सुरक्षा
सुरक्षा के लिहाज से भी इस एसयूवी में ABS, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग एसिस्ट सिस्टम, हाई स्ट्रक्चरल सेफ्टी (AHSS HSS), कर्नरिंग लैंप, एस्कॉर्ट फंक्शन के साथ ऑटो हैडलैंप्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक एंड इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और वीइकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स दिए गए हैं।  

2021 Kia Carnival की लॉन्चिंग से पहले दिखी झलक, जानें कितनी है खास

इंजन और पावर
Hyundai Venue पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है, जो BS6 मानकों के अनूरूप हैं। पेट्रोल वेरिएंट में यह BS6 1.2 लीटर Kappa और 1.0 लीटर Kappa Turbo GDI में उपलब्ध है।

वहीं डीजल वेरिएंट में BS6 1.5-लीटर U2 CRDi इंजन मिलता है। यह इंजन 4000 Rpm पर 98.6 bhp की अधिकतम पावर और 1500-2750 Rpm पर 240 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 

Tags:    

Similar News