Jeep Compass Longitude (O) का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च, आधुनिक सुविधाओं से लेस है यह SUV

Jeep Compass Longitude (O) का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च, आधुनिक सुविधाओं से लेस है यह SUV

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-15 12:41 GMT
Jeep Compass Longitude (O) का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च, आधुनिक सुविधाओं से लेस है यह SUV
हाईलाइट
  • Jeep Compass Longitude (O) नाम की इस गाड़ी की एक्स शो रूम (दिल्ली) कीमत 18.90 लाख रुपए रखी गई है।
  • Jeep Compass पेट्रोल चार वेरिएंट में उपलब्ध है
  • जिसमें स्पोर्ट
  • Longitude (O)
  • लिमिटेड और लिमिटेड प्लस शामिल है।
  • ऑटोमोबाइल कंपनी Jeep ने मंगलवार को अपनी SUV मॉडल Compass का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनी Jeep ने मंगलवार को अपनी SUV मॉडल Compass का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च किया। Jeep Compass Longitude (O) नाम की इस गाड़ी की एक्स शो रूम (दिल्ली) कीमत 18.90 लाख रुपए रखी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि यह कार कम्फर्ट और चलाने के मामले में बाकी सभी एसयूवी कारों से अव्वल साबित होगी। इसके मार्केट में आने से महिंद्रा XUV500, Hyundai Tucson और Hyundai Creta जैसी कारों को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। Jeep Compass पेट्रोल चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें स्पोर्ट, Longitude (O), लिमिटेड और लिमिटेड प्लस शामिल है। Jeep Compass पेट्रोल के स्पोर्ट, लिमिटेड और लिमिटेड प्लस वेरिएंट पहले ही लॉन्च की जा चुकी है।  

फीचर्स
Jeep Compass Longitude (O) में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी पोजिशन लैंप, 17 इंच के अलॉय व्हील्स, की-लेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रो फोल्डेबल ओआरवीएम, रियर फॉग लैंप जैसे कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं। इस SUV में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कुछ सेफ्टी उपकरणों के बीच छह स्पीकर भी मौजूद हैं।

इंजन
जीप कम्पास पेट्रोल के इंजन की बात की जाए, तो इसमें 161-bhp@5500 rpm पावर के साथ-साथ 1.4-लीटर मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड इंजन और 260 एनएम पीक टॉर्क का उपयोग किया गया है। जीप कम्पास पेट्रोल की माइलेज 14.3 kmpl की है। वहीं इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में Disc ब्रेक लगाए गए हैं। इसके साथ ही इसमें पावर स्टीयरिंग, एडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग की सुविधा भी दी गई है।

Jeep Compass sport 1.4 मल्टी एयर पेट्रोल वेरिएंट
वहीं बात अगर Jeep Compass sport 1.4 मल्टी एयर और लिमिटेड प्लस के पेट्रोल वेरिएंट की करें तो, इसमें एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स- डिस्ट्रिब्यूशन, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन इंमोबिलाइजर, सेंट्रल, लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, पावर डोर लॉक, ओआरवीएम पर टर्न, इंडिकेटर्स, रियर वाइपर, हेडलैंप बीम एडजस्टर जैसी फैसिलिटी दी गई है।

बता दें कि 2017 में लॉन्च किया गया, Jeep Compass एफसीए इंडिया के लिए एक बहुत ही सफल मॉडल रहा है। कंपनी इस साल इसमें एक और नए रेंज की टॉप वैरिएंट "ट्रेलहॉक" को भी लॉन्च करने जा रही है। Jeep Compass ट्रेलहॉक की कीमत 25 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है।

Similar News