इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का कमाल, अंजानी राहों पर मददगार बनेगा ये हेलमेट

इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का कमाल, अंजानी राहों पर मददगार बनेगा ये हेलमेट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-22 04:41 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के कलबुरगी के इंजीनियरिंग के दो छात्रों ने कमाल का हेलमेट बनाया है। ये हेलमेट दुर्घटना के वक्त आपकी हिफाजत को करेगा ही साथ ही साथ ये हेलमेट आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद भी करेगा। दरअसल ये एक रूट गाईडिंग हेलमेट है। अनजाने शहरों में ये हेलमेट बाइक राइडर को रास्ते ढूंढने में मददगार साबित होगा। ये हेलमेट काफी हाईटेक है इस हेलमेट में ब्लू टूथ स्पीकर इंस्टॉल किया गया है। जिसे आप अपने फोन के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। हेलमेट में लगा छोटा सा स्पीकर आपको डायरेक्शन की जानकारी देता है।  गूगल मैप के जरिए आप जो भी डेस्टीनेशन सेट करेंगे हेलमेट में लगे स्पीकर उसके लिए आपको डायरेक्शन देगा।  इस दौरान आपको अपने फोन में मैप देखने की जरूरत नहीं होगी। हेलमेट के जरिए डायरेक्शन फॉलो कर आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। 

स्टूडेंट्स ने इस हेलमेट को अपने क्लासमेट्स के साथ टेस्ट किया है। ये हेलमेट हर तरह कसौटी पर खरा उतरा है। इसे बनाने वाले स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्होंने ये हेलमेट इसलिए बनाया है क्योंकि उन्हें पहले अनजान रास्तों पर जाने के दौरान दिक्कत होती थी। उन्हें नहीं पता होता था कि वो सही रास्ते पर जा रहे हैं या गलत, इसके बाद उन्होंने इश हेलमेट को बनाने का सोचा। स्टूडेंट्स ने इस हेलमेट में ब्लूटूथ स्पीकर इंस्टॉल किए। जो फोन के जरिए कनेक्ट होते हैं। हेलमेट में लगे ब्लू टूथ स्पीकर 6 घंटे का बैटरी बैकअप देते हैं। यानी सफर कितना भी लंबा हो ये हेलमेट आपकी मदद करता रहेगा। इस हेलमेट में जो विंड शील्ड लगी है वो इतनी बढिया है कि रात के वक्त भी आप आसानी से बाइक चला सकेंगे। बस आप अपने फोन के जरिए वॉइस कमांड देकर अपनी डेस्टीनेशन सेट करें, इसके बाद ये हेलमेट आपको रास्ते, दूरी और मोड़ की जानकारी देता रहेगा।  

Similar News