Lamborghini Huracan Evo Spyder भारत में लॉन्च, 3.1 सेकंड पकड़ती है 100 की रफ्तार 

Lamborghini Huracan Evo Spyder भारत में लॉन्च, 3.1 सेकंड पकड़ती है 100 की रफ्तार 

Manmohan Prajapati
Update: 2019-10-11 06:05 GMT
Lamborghini Huracan Evo Spyder भारत में लॉन्च, 3.1 सेकंड पकड़ती है 100 की रफ्तार 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Lamborghini ने भारत में अपनी लग्जरी स्पोर्ट्स कार Huracan Evo Spyder को लॉन्च कर दिया है। इस कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं 100किमी की स्पीड पकड़ने में इसे महज 3.1 सेकंड लगते हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.1 करोड़ रुपए है। कितनी खास है ये कार आइए जानते हैं...

पावर 
Lamborghini Huracan Evo Spyder में 5.2 लीटर का V10 इंजन दिया गया है। यह इंजन 8 हजार Rpm पर 640 hp की पावर और 6500 rpm पर 600 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कार ऑल-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।

स्पीड
कंपनी का दावा है यह कार महज 3.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है,  वहीं 9.3 सेकेंड में 0 से 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 325 किमी प्रति घंटा है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
इस स्पोर्ट्स कार के फ्रंट और रियर में Lamborghini Magneto-rheological System से कंट्रोल एल्यूमिनियम डबल विशबोन सस्पेंशन इलेक्ट्रॉनिकली सस्पेंशन दिए गए हैं। बात करें तो ब्रेकिंग सिस्टम की Lamborghini Huracan Evo Spyder में कार्बन-सिरेमिक 6 पिस्टन के साथ मोनोब्लॉक कैलिपर के साथ ब्रेक और रियर में 4 पिस्टन CCB डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

फीचर्स
इस कार के केबिन में 8.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसमें क्लामेट कंट्रोल, फोन कनेक्टिविटी और कई फंक्शन्स के लिए कंट्रोल्स हैं। इसके अलावा इसमें वॉइस कमांड सिस्टम के साथ ऐपल कारप्ले और हाई-कपैसिटी कार्ड डिस्क के साथ ड्यूल-कैमरा टेलिमेट्री सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार में इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक फोल्डिंग रूफ सेटअप दिया गया है, इसके रूफ को खोलने में मात्र 17 सेकंड का समय लगता है। 
  
    

Tags:    

Similar News